भारत के मार्शल आर्ट्स के धुरंधर विस्पी खराडी ने अद्भुत कारनामा किया है
सूरत. रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. लेकिन इसे तोड़ने के लिए दुनिया के एक से बढ़ कर एक धुरंधर अपनी किस्मत आजमाते हैं. आखिरकार किसी एक की मेहनत रंग लाती है. यानी अगर आपने एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया तो फिर आप चैंपियन हैं. लेकिन अगर कोई शख्स एक साथ एक दो नहीं तीन रिकॉर्ड तोड़ दे तो उसे आप क्या कहेंगे. ऐसे असाधारण शख्सियत को आप सुपरमैन का दर्जा देंगे. भारत के मार्शल आर्ट्स के धुरंधर विस्पी खराडी ने ऐसा ही अद्भुत कारनामा किया है.
कई गिनीज रिकॉर्ड पर पहले ही कब्जा कर चुके देश में मार्शल आर्ट के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी विस्पी खराडी ने एक बार फिर से भारत को ग्लोबल मंच पर कामयाबी दिलाई है. उन्होंने सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पर कब्जा कर लिया है.
पहला रिकॉर्ड विस्पी ने पहले गिनीज ऑफ वर्ल्ड में सिर्फ 57 सेकेंड में 80 टिन के केन तोड़े. पहले इस रिकॉर्ड पर मोहम्मद कहरीमनोविक का कब्जा था. साल 2011 में उन्होंने एक मिनट में 74 केन तोड़कर ये रिकॉर्ड बनाया था.
दूसरा रिकॉर्ड दूसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड एक मिनट में सबसे ज्यादा कंक्रीट ब्लॉकों को तोड़ने का था. कोहनी का इस्तेमाल करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा निर्धारित घनत्व और आकार के कम से कम 51 कंक्रीट ब्लॉकों को तोड़ने का था. उन्होंने ये कारनामा भी कर दिया.
तीसरा रिकॉर्ड तीसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड नेल सैंडविच के बिस्तर पर टूटे हुए सबसे भारी कंक्रीट ब्लॉक के लिए था. विस्पी ने नेल प्लेटफॉर्म पर लेटकर सीने पर 525 किलो का कंक्रीट ब्लॉक रखा था. समारोह के चीफ गेस्ट साहिल खान ने इस ब्लॉक को हथौड़े से तोड़ दिया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने विस्पी की शारीरिक कठोरता को देखकर स्टंट की अनुमति दी.
बड़े खिलाड़ी
विस्पी खराडी मार्शल आर्ट के धुरंधर हैं. वह विभिन्न प्रकार की मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट जीत चुके हैं. वो क्राव मागा में भी एक्सपर्ट हैं.उन्होंने सशस्त्र और निहत्थे युद्ध में और क्राव मागा प्रशिक्षक के रूप में बीएसएफ और एनएसजी कमांडो को फिटनेस और शक्ति प्रशिक्षण भी दिया है. वह एक पोषण विशेषज्ञ भी हैं