काला गेहूं ही नहीं… अमरूद भी होता है, हरे से डेढगुना ज्यादा मीठा, कमाई भी ज्यादा

Indiatimes

अमरूद एक ऐसा फल है जिसके कई फायदे गिनाए जाते हैं. हमें जब बचपन में फलों की पहचान कराई जाती है तो बताया जाता है कि ये हरे रंग का गोल सा होता है. लेकिन, क्या आपने काला अमरूद देखा है. अगर देखा भी है तो उसके फायदे जानते हैं.

इंडियन फॉरेस्ट अफसर सुशांद नंदा ने काले अमरूद के पेड़ की फोटो ट्वीट की है.  उन्होंने इसके साथ लिखा है, दो साल पहले लगाया था. आज उसके फल को चखने का मौका मिला. लाजवाब स्वाद है. शायद आपमें से कइयों ने इसके बारे में न सुना हो, लेकिन ये सबसे अच्छे अमरूदों में एक है. इसे मैंने चखा है.

इसके अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, मेरे दोस्त जानना चाहते हैं कि वह अंदर से कैसा दिखता है और उसका रंग क्या है. यह भीतर से गुलाबी होता है. हालांकि, मैंने अबतक पका हुआ एक ही खाया है. हां यह अभी पूरी तरह से पका नहीं है. 

इसके बाद एक शख्स ने ट्वीट कर कहा, मैंने हैदराबाद में फैक्ट्री गार्डन के बाहर एक बार खाया है. इसका स्वाद लाजवाब होता है. 

बता दें कि आम के लिए पूरी दुनिया में मशहूर यूपी का मलीहाबाद काला अमरूद के लिए भी जाना जाता है. वह उसका नाम काला बादशाह रखे हुए हैं. यह मिठास में दूसरे अमरूदों से डेढ़ गुना ज्यादा अच्छा होता है. यह दुर्गम मिट्टी में तेजी से पनपता है. 

बताया जाता है कि काला अमरूद का पेड़ लगाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. काफी सेवा के बाद ये पनपता है. हालांकि, पनप जाने के बाद  ये अमरूद काफी महंगे बिकते हैं. इनकी डिमांड काफी होती है.