डिजिटल डेस्क, मुंबई। रैपर्स की दुनिया उनके गानों की तरह ही चकाचौंद नजर आती है, इस दुनिया में गन कल्चर भी एक आम बात है। पंजाबी रैपर-सिंगर से राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हिप-हॉप इंडस्ट्री में ये पहली बार नहीं है जब किसी रैपर को दिन के उजाले में गोलियों से छल्ली कर दिया गया है। ऐसी दिल दहलाने वाली घटानाएं हिप-हॉप इंडस्ट्री में इंडिया से बाहर भी देखने को मिली है।
स्कॉट ला रॉक
पहली घटना साल 1987 में सामने आई थी जब रैपर स्कॉट ला रॉक की गोली मारकर हत्या की गई थी। स्कॉट हिप-हॉप ग्रुप बूगी डाउन प्रोडक्शंस के संस्थापक सदस्य थे।
सिद्धू मूसेवाला
सिंगर-रैपर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को पंजाब में उनके ही गांव में कुछ गैंगस्टरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। वह सिर्फ 28 साल के थे, इस हत्या की जिम्मेदारी कनाडा स्थित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप ने ली है।
तुपाक शकुर
जाने माने रैपर तुपाक शकुर को तब गोलियों से छन्नी किया गया, जब वह अपने कार में रेड लाइट सिग्नल पर रूके थे। इस हत्या को साल 1996 में अंजाम दिया गया। जिस साल तुपाक को गोली मारी गई तब वह 25 साल के थे।
ट्रिपल एक्स टेनटैसियन
ट्रिपल एक्स टेनटैसियन ने 20 की उम्र में ही काफी शोहरत हासिल कर ली थी, उन्हें 18 जून, 2018 को फ्लोरिडा में एक मोटरसाइकिल डीलरशिप के पास गोली मारी गई थी। हमलावरों में चार को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।
नोटोरियस बी.आई.जी
रैपर नटोरियस बी.आई.जी को 1997 में गोली मार दी गई थी। हमलावर ने रैपर पर उस समय गोली चलाई जब वह रेज सिगनल पर इंतजार कर रहे थे, उनकी उम्र महज 24 साल थी।