दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) आज 34 साल के हो गए हैं। यह बर्थडे उनके लिए बेहद खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह जिस तरह से टी20 क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसने न केवल उनके फैंस को बेहद खुश कर दिया है बल्कि एक बार फिर लोगों की उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं।
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके पति विराट कोहली (Virat Kohli) की केमिस्ट्री को देखकर न जाने कितने यंग कपल्स को जलन होती होगी। दोनों की एक-दूसरे संग बॉन्डिंग, कमाल की अंडरस्टैंडिंग और बात-बात पर एक-दूसरे को प्यार जाहिर करने का तरीका न केवल विराट और अनुष्का के रिश्ते को मजबूत बनाता है बल्कि दोनों का रिश्ता इस बात का सबूत है कि अगर आपके रिलेशन में अभी भी हंसना-मनाना बरकरार है, तो आप एक परफेक्ट रिश्ते में हैं। हालांकि, इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि अगर आपका पार्टनर आपका परफेक्ट दोस्त हो तो यकीनन शादी का मजा दोगुना हो जाता है।
शायद इस बात को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बहुत अच्छे से समझते हैं, जो अक्सर इंटरनेट पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने से लेकर हाथों में हाथ डालकर अपना दिन बिताने तक बस एक-दूसरे का ही साथ चाहते हैं। खैर, आम कपल्स की तरह अनुष्का भी विराट से कभी-कभार गुस्सा हो जाया करती हैं लेकिन हर बार विराट का अनुष्का को मनाने का तरीका उनसे प्यार करने का बहाना दे जाता है। लेकिन कभी इस बात पर ध्यान दिया है, जिस अनुष्का के लिए विराट इस कदर दीवाने हैं उन्होंने शादी से पहले एक्ट्रेस में कई तरह की खूबियों को देखा था।
विराट की सपोर्ट सिस्टम
कहते हैं कि एक मजबूत और स्वस्थ रिलेशन बनाए रखने के लिए जोड़े (पति और पत्नी) की कुछ आदतें होती हैं जो उनके रिश्ते को दूसरों से बेहतर बनाती हैं। ऐसा ही कुछ विराट और अनुष्का के रिश्ते में भी है, जिन्हें कभी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे? अनुष्का हमेशा इस बात को अच्छे जानती थीं कि जब उनका नाम विराट के साथ जुड़ेगा तो उन्हें कई तरह की बातें भी सुनने को मिलेंगी। लेकिन इसके बाद भी न केवल अनुष्का ने हर पल विराट का साथ दिया बल्कि अक्सर विराट के मैच हारने के बाद लोगों की बुरी बातों का असर अपने रिश्ते पर नहीं पड़ने दिया।
अपने एक इंटरव्यू में विराट ने इस बात का खुलासा किया था कि, ‘अनुष्का मेरी सपोर्ट सिस्टम हैं। जब मैं अपनी जिंदगी के सबसे खराब दौर में होता हूं, तो वह हमेशा मुझे उठने के लिए प्रेरित करती हैं।
स्टार इमेज को पीछे छोड़ा
जिस समय अनुष्का ने विराट से शादी की थी, उस समय अभिनेत्री अपने करियर के उस मोड़ पर थीं जहां से ज्यादातर एक्ट्रेस शादी जैसे बंधन में बंधना तो दूर बल्कि मन में शादी करने का ख्याल भी नहीं लातीं। लेकिन अनुष्का ने न केवल अपने करियर को पीछे छोड़ते हुए विराट का हाथ थामा बल्कि जल्दी शादी करने को अपनी जिंदगी का सबसे सही फैसला बताया। हालांकि, आज के समय में प्यार की परिभाषा बदल गई है। अब कपल्स अपने करियर के हिसाब से अपने पार्टनर को चुन रहे हैं।
समझदार बनाने का श्रेय
अपने एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने इस बात को जाहिर किया था कि, ‘मैच में प्रदर्शन के कारण हर कोई मेरी लव लाइफ को प्रभावित कर रहा था। लेकिन अनुष्का ने यहां समझदारी से काम लेते हुए जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव से मेरा सामना कराया। एक तरह से कहूं तो अनुष्का ने इस रिश्ते को काफी समझदारी के साथ निभाया है। यहां तक कि मुझे समझदार बनाने का भी क्रेडिट उन्हीं को है।’ खैर, यह तो रही विराट-अनुष्का की बात, लेकिन अगर आप भी रिश्ते को प्यार के साथ-साथ समझदारी से निभाएं तो आने वाली हर मुश्किलें आसान लगने लगेंगी।