कीमती तोहफे नहीं, चुनावी खर्चों के लिए सीधे पैसे दें…धनतेरस पर मायावती ने बसपा नेताओं को दिए निर्देश

मायावती ने कहा कि जेलों में काफी ओवरफ्लो है। विचाराधीन कैदियों की संख्या में भारी वृद्धि होती जा रही है, जो देश और सरकारों के लिए अनचाहा अतिरिक्त बोझ है। इसके साथ ही मायावती ने अपने जन्मदिन 15 जनवरी को सादगी और संजीदगी के साथ मनाने की बात कही है।

Mayawati: कीमती तोहफे नहीं, चुनावी खर्चों के लिए सीधे पैसे दें...धनतेरस पर माया ने बसपा नेताओं को दिए निर्देश
फाइल फोटो

लखनऊ:निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में आज एक अहम बैठक की। कार्यक्रम के दौरान बसपा सुप्रीमों ने पार्टी नेताओं को निर्देश जारी किए हैं। मायावती ने कहा कि आने वाले उनके जन्मदिन पर लोग उन्हें महंगे उपहार देने के बजाए पार्टी को आर्थिक तौर पर मजबूत करें। सुबह बुलाई गई इस बैठक में प्रदेश भर के सभी पदाधिकारी सेक्टर प्रभारी और विधानसभा अध्यक्ष समेत जोनल कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे। इस बैठक में निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव समेत पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर समीक्षा की गई।

मायावती ने कहा कि उन्हें कीमती उपहार देने की बजाए पार्टी मूवमेंट के हित में हमेशा की तरह सीधे तौर पर आर्थिक सहयोग देना बेहतर होगा। इसके साथ ही मीटिंग में मायावती ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी और हिंसा तनाव से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त ऐसे मायूस हालात का सामाजिक स्तर पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध हर प्रकार के शोषण हिंसा और गंभीर अपराध बढ़ने से असुरक्षा का माहौल बढ़ रहा है।

मायावती ने कहा कि इसके अलावा अन्य प्रकार की बेकारी आदि से बढ़े अपराधों से जेलों में काफी ओवरफ्लो है। विचाराधीन कैदियों की संख्या में भारी वृद्धि होती जा रही है, जो देश और सरकारों के लिए अनचाहा अतिरिक्त बोझ है। इसके साथ ही मायावती ने अपने जन्मदिन 15 जनवरी को सादगी और संजीदगी के साथ मनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने एक खास अपील भी की। बसपा सुप्रीमों ने कहा कि जन्म दिन पर उन्हें कीमती उपहार देने की बजाए पार्टी मूवमेंट के हित में हमेशा की तरह सीधे तौर पर आर्थिक सहयोग देना बेहतर होगा, ताकि इससे चुनाव में खर्च आदि की भरपाई की जा सके।