Nothing Phone 1 vs OnePlus Nord 2T: एक दूसरे से कितने हैं अलग हैं ये फोन, मिड-रेंज है कीमत

नथिंग फोन 1 Vs वनप्लस नॉर्ड 2T:भारत में हाल ही में ट्रांसपेरेंट बैक वाला फोन नथिंग फोन 1 लॉन्च हुआ है, और जानकारी के लिए बता दें कि ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआत Carl Pei ने की है. जी हां Pei, वहीं हैं जो वनप्लस के को-फाउंडर थे. ऐसे में आइए जानते हैं कंपनी के OnePlus Nord 2T और Nothing Phone 1 में क्या अंतर है, और दोनों किस रेंज की कीमत में आते हैं

Nothing Phone 1 Vs Oneplus nord 2t: जानें अंतर.

Design: वनप्लस नॉर्ड 2T एक सामान्य एंड्रॉयड फोन के डिज़ाइन की तरह आता है. वहीं नथिंग फोन 1 एक बेहद ही खास डिज़ाइन के साथ आता है. इसका बैक ट्रांसपेरेंट पैनल के साथ आता है, और इसमें LED लाइट मिलती है, जिसे Glyph इंटरफेस कहा जाता है. नथिंग फोन 1 में आईफोन की तरह फ्लैट एज हैं, वहीं नॉर्ड 2T बाकी एंड्रॉयड की तरह दिखता है.

Display: OnePlus Nord 2T फोन में 6.43-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz पर रिफ्रेश के सपोर्ट के साथ आता है. OnePlus Nord 2T में AMOLED पैनल और HDR 10+ सर्टिफिकेशन भी है. वहीं Nothing Phone 1 में 6.55 का फुल HD+ और फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1200 nits की पीक ब्राइटनेस है, और इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

Processor: OnePlus Nord 2T में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट मिलता है, जिसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी जाती है.

वहीं नथिंग फोन (1) में स्नैपड्रैगन 778G+ SoC प्रोसेसर दिया गया है, और ये 12GB के LPDDR5 रैम और 256GB के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है.

Camera: कैमरे के तौर पर OnePlus Nord 2T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए OnePlus Nord 2T में 32-मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा मिलता है. कैमरे के तौर पर फोन में डुअल 50-मेगापिक्सेल कैमरा लेंस के साथ एक कैमरा लेंस है. इसका प्राइमरी लेंस Sony IMX766 सेंसर है.

Battery: OnePlus Nord 2T फोन 80W चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है.कंपनी का दावा है कि फोन का चार्जर इसको करीब 30 मिनट में 100% चार्ज कर देगा.

दूसरी तरफ नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन 4,500 mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

कीमत में कितना है अंतर?
OnePlus Nord 2T 5G के  8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 28,999 रुपये से शुरू होता है और 12GB RAM व 256GB स्टोरेज के साथ 33,999 रुपये तक जाता है.

Nothing Phone 1 के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है. वहीं फोन के 8GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है.