आर्म टविस्टिंग से कुछ नहीं होगा , प्रदेश जल्द आर्थिक तौर पर होगा सुदृढ़ : विजय पाल सिंह

हिमाचल को आर्थिक रूप से कमजोर करने का केंद्र सरकार प्रयास कर रही है लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब होने वाली नहीं है यह बात कांग्रेस विचार विभाग के प्रदेशाध्यक्ष विजय पाल सिंह ने सोलन में कहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने अपने सत्ता काल में केवल ऋण बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं किया । अब प्रदेश की सरकार को इस आर्थिक संकट से निपटने के लिए धन की आवश्यकता है तो केंद्र की सरकार ने उनकी ऋण सीमा को साढ़े 14 करोड़ से घटाकर 9 करोड़ कर दिया है इस कदम ने यह साबित कर दिया है कि वह प्रदेश को आर्थिक रूप से कमजोर बनाना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि प्रदेश का विकास ना हो पाए लेकिन सुखविंदर सिंह सुकू की सरकार ने इस आर्थिक संकट से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर ली है और जल्द ही प्रदेश को वह इस आर्थिक संकट से आजादी दिलाएंगे .

विजयपाल सिंह ने इस मौके पर कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा सोची समझी साजिश के तहत उनके ऋण सीमा को घटा रही है ताकि प्रदेश में आर्थिक तंगी का माहौल बना रहे और भाजपा उसका फायदा उठा कर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सके लेकिन हिमाचल की जनता बेहद समझदार हैं और उन्होंने विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का साथ दिया और अब लोकसभा चुनाव में भी वह उन्हें जिताने वाली है उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि देश में फिर से केंद्र की सरकार स्थापित होगी और उसके बाद प्रदेश इस आर्थिक संकट से जरूर बाहर निकलेगा उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा प्रदेश के विकास कार्यों में जितनी भी बाधाएं खड़ी करें वह कामयाब होने वाले नहीं है