ड्यूटी लगने के बाद भी प्रशिक्षण लेने नहीं पहुंचे 18 प्रवक्ताओं को नोटिस

चार से छह जून तक एससीईआरटी सोलन में विशेष शिक्षा विषय को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें छह जिलों से 37 प्रवक्ता ही शामिल हुए। शिविर के लिए शिक्षा जिला उपनिदेशकों की ओर से चयनित किए गए 18 प्रवक्ता शिविर में नहीं पहुंचे।
फाइल फोटो

ड्यूटी लगने के बाद भी प्रशिक्षण लेने नहीं पहुंचे पांच जिलों के 18 प्रवक्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी हुए हैं। एससीईआरटी सोलन में प्रशिक्षण शिविर में शामिल नहीं होने पर इन प्रवक्ताओं से जवाबतलबी की गई है। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वार्षिक इंक्रीमेंट पर रोक लगाने की उच्च शिक्षा निदेशालय ने चेतावनी भी दी है।

चार से छह जून तक एससीईआरटी सोलन में विशेष शिक्षा विषय को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें छह जिलों से 37 प्रवक्ता ही शामिल हुए। शिविर के लिए शिक्षा जिला उपनिदेशकों की ओर से चयनित किए गए 18 प्रवक्ता शिविर में नहीं पहुंचे। एससीआईटी सोलन के प्रिंसिपल की ओर से इस बाबत निदेशालय को भेजी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से इस तरह की कार्यप्रणाली पर संज्ञान लेते हुए बिलासपुर, किन्नौर, सिरमौर, सोलन और सिरमौर के शिक्षा जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर शिविर में शामिल नहीं हुए प्रवक्ताओं से जवाबतलबी करने को कहा है। एक सप्ताह के भीतर प्रवक्ताओं से कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा गया है। जवाब देने में देरी करने पर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई के प्रति भी चेताया गया है।

प्रशिक्षण शिविर में यह प्रवक्ता नहीं हुए शामिल
बिलासपुर जिले से जितेंद्र कुमार, प्रेम सिंह, सुनील कुमार, विनय गौतम, किन्नौर जिले से वंदना कुमारी, सिरमौर जिले से स्मृति, इंद्रा शर्मा, राजुल ठाकुर, सुमन शर्मा, सोलन से निरुपमा कंवल, पुष्पा शर्मा, अंजना कुमारी, नरेंद्र कुमार और ऊना से धर्म पाल, सुनीता देवी, बलदेव सिंह, सुधा शर्मा और अलका ने प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं लिया।