अब Twitter पर Blue Tick के लिए हर महीने देने होंगे 8 डॉलर, ट्विटर के नए बॉस का ऐलान

नई दिल्ली, 02 नवंबर : ट्विटर  में ब्लू टिक के लिए अब हर महीने चार्ज देना होगा। ट्विटर के नए बॉस Elon Musk ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया कि अब ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) चुकाने होंगे।

 मस्‍क ने यह भी कहा है कि हर देश में वहां की परचेजिंग पावर पैरिटी यानी खरीद क्षमता को देखते हुए इस चार्ज को एडजस्ट किया जाएगा। एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर पर ब्लू टिक किसके पास है किसके पास नहीं, इसका मौजूदा तरीका सामंतवादी है। लोगों के हाथों में ताकत होनी चाहिए. अब ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये चुकाने होंगे।

Elon Musk ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि ट्विटर पर फिलहाल ब्लू टिक देने का मौजूदा सिस्टम ठीक नहीं है। ट्विटर ब्लू टिक के जरिए उन्होंने सभी लगों को एक समान पावर देने की बात कही।