निशुल्क होंगे अब डीसीए और पीजीडीसीए के कोर्स

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया कि नए निर्देशों के तहत डीसीए और पीजीडीसीए कोर्स अब निशुल्क शुरू होंगे।

सांकेतिक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से करवाए जाने वाले डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) कोर्स में अब प्रशिक्षुुओं को किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। प्रशिक्षण शुरू होने से पहले प्रदेश के हजारों युवाओं को बड़ी राहत हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से दी गई है। इससे पहले इन कोर्सों के लिए रिफंडेबल फीस का प्रावधान था।

निगम प्रबंधन ने अब इसमें बदलाव किया है। अब प्रशिक्षुओं को कोई फीस नहीं देनी है। दोनों कोर्स पूरी तरह निशुल्क होंगे। इसी माह कोर्सों की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से डीसीए और पीजीडीसीए के कोर्स रिफंडेबल फीस के आधार पर शुरू किए जाने थे। निर्धारित फीस को दो चरणों में प्रशिक्षु जमा करवा सकते थे। डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए सालाना फीस 16,000 रुपये निर्धारित की गई थी। पीजीडीसीए के लिए 23,000 रुपये प्रशिक्षुओं को देने थे। 

अब नए निर्देशों के मुताबिक दोनों कोर्सों को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से निशुल्क कर दिया गया है। उन्हें इन कोर्सों की पढ़ाई के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया कि नए निर्देशों के तहत डीसीए और पीजीडीसीए कोर्स अब निशुल्क शुरू होंगे। इसी सत्र से यह निर्देश लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले यह कोर्स रिफंडेबल फीस के  तहत होने थे।