सोलन के मिनी सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया | बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन केसी चमन ने की | इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे | इस बैठक के दौरान जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलो को कैसे रोका जाए इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई | उपायुक्त सोलन के सी चमन ने उपस्थित अधिकारियों को संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए | इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने अपने विचार भी उपायुक्त सोलन के समक्ष रखे और उन्हें संक्रमण को रोकने के सुझाव भी दिए |
अधिक जानकारी देते हुए मुख्यचिक्तिसा अधिकारी राजन उप्पल ने बताया कि हिम सुरक्षा योजना के तहत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं | इस अभियान के तहर जिला सोलन की सात लाख जनसंख्या को ट्रैक किया जा रहा है | उन्होंने बताया कि अभी तक 70 प्रतिशत लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर ली गई है | पंचायतों में जा कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है | उनके घर द्वार पर उनके टैस्ट हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि अभी विभाग द्वारा 2000 लोग संभावित कोरोना संक्रमित हो सकते है उन्हें आवश्यक सेवाएं दी जा रही है |