Imran Khan Audio Leak: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता गंवाने के लिए विदेशी साजिश को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। लेकिन अब एक ऑडियो लीक हुआ है, जिसमें इमरान विदेशी साजिश को मुद्दा बनाने की बात कर रहे हैं। ऑडियो लीक में वह चिट्टी को लेकर राजनीति करने की बात कह रहे हैं।
इस्लामाबाद: दीवारों के भी कान होते हैं। ये कहावत अब पाकिस्तान में सच साबित होती दिख रही है। क्योंकि यहां हाई प्रोफाइल लोगों के ऑडियो लीक हो रहे हैं। पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक ऑडियो लीक हुआ था। अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जुड़ा एक ऑडियो लीक हुआ है। इस ऑडियो क्लिप के मुताबिक इमरान इस बात की प्लानिंग कर रहे हैं कि विदेशी साजिश के मुद्दे को आगे कैसे बढ़ाना है। ऑडियो क्लिप में इमरान खान ने कथित तौर पर अपने तत्कालीन प्रधान सचिव आजम खान को अमेरिका के एक संदेश (Cypher) पर खेलने की बात कही है।
ऑडियो लीक में इमरान खान बात कर रहे हैं कि सत्ता जाने के लिए विदेशी हाथ को कैसे जिम्मेदार ठहराना है। इमरान खान सत्ता में रहने के दौरान आरोप लगाते रहे हैं कि अमेरिका उनकी सरकार को हटाने की कोशिश कर रहा है। इमरान खान लीक ऑडियो में कह रहे हैं कि हमें लोगों को बताना होगा कि उन्हें सत्ता से हटाने की तारीख पहले से तय थी। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का नाम नहीं लेना है।
चिट्टी का करते रहे हैं जिक्र
ऑडियो में आजम खान को यह कहते सुना जा सकता है कि हमारे हाथ में सब कुछ है। रिकॉर्ड में जो मर्जी होगा वो जोड़ देंगे। वहीं इमरान खान कहते हैं, ‘हमें केवल इस पर खेलना है। हमें किसी का नाम नहीं लेना है। नई बात जो सामने आएगी वो है चिट्ठी।’ दरअसल कुछ महीनों पहले पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक का दौर देखने को मिला था। तब इमरान खान लगातार पब्लिक रैली में एक कागज का लिफाफा दिखाते रहते थे। उनका दावा था कि ये बातचीत का अंश हैं जो एक ताकतवर देश के द्वारा पाकिस्तान के राजनयिकों को कहा गया है।
क्या था चिट्ठी में
इमरान खान अपनी रैलियों में दावा करते रहते थे कि इस संदेश में कहा गया है कि उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए। अगर उनकी सरकार गिर जाती है तो पाकिस्तान के सारे गुनाह माफ हो जाएंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो पाकिस्तान को दिक्कतें होंगी। इमरान से जब पूछा जाता कि ये चिट्ठी किसने लिखी है तो वह कहते थे कि पत्र को गोपनीयता और सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। बाद में इमरान खान सीधे तौर पर सरकार गिराने के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।
ऑडियो लीक की पत्रकार ने दी थी चेतावनी
जुलाई में ही पाकिस्तानी पत्रकार अंसार अब्बासी ने इमरान के ऑडियो लीक को लेकर एक ब्लॉग लिखा था, जिसके बाद उनकी पार्टी PTI में हड़कंप मच गया था। PTI ने तब कहा था कि अगर ऐसा कुछ हुआ तो वह पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे। इस मामले पर PTI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा कि ये अमेरिकी साजिश को छिपाने की कोशिश है। वहीं अब लोग मांग कर रहे हैं कि चिट्ठी को सार्वजनिक किया जाए और लोगों पर निर्णय छोड़ा जाए कि वह साजिश थी या नहीं।