जिला शिमला प्रशासन ने ढाबों में परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों के दाम तय कर दिए हैं। होटलों और ढाबों में भरपेट खाने के लिए अब 75 रुपये देने होंगे। पहले भोजन की एक थाली 70 रुपये में मिलती थी।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में खाने की थाली पर महंगाई की मार पड़ी है। होटलों और ढाबों में भरपेट खाने के लिए अब 75 रुपये देने होंगे। पहले भोजन की एक थाली 70 रुपये में मिलती थी। जिला शिमला प्रशासन ने ढाबों में परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों के दाम तय कर दिए हैं।
डीसी आदित्य नेगी ने बताया कि प्लेन परांठा 20 रुपये, स्टफ्ड परांठा 25 रुपये, चाउमिन फुलप्लेट 60 रुपये, रायता 20 रुपये प्लेट, समोसा 15 रुपये, दही 65 रुपये प्रति किलो और पनीर के दाम 270 रुपये प्रति किलो तय किए हैं। तंदूरी चपाती 8 रुपये, तवा रोटी 7 रुपये में मिलेगी। इसके अलावा मटन 500 रुपये प्रति किलो, चिकन ड्रेस्ड 200 रुपये प्रति किलो, फिश 250 रुपये प्रति किलो, सुअर का मास 250 रुपये प्रति किलो मिलेगा। चिकन करी 120 रुपये प्लेट, मीट कड़ी 160 रुपये प्रति प्लेट मिलेगी। डीसी ने कहा कि संचालकों को रेट लिस्ट को प्रदर्शित करना अनिवार्य है।