सोलन में कोरोना के मामले बढ़ने से आम जनता के साथ साथ व्यवसायियों में भी भय का माहौल देखा जा रहा है | जहाँ आम जनता घरों से बेहद कम निकल रही है | वहीँ व्यवसायी भी चाह रहा है कि सरकार को कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए कुछ सख्त कदम उठाने चाहिए | उन्होंने कहा कि कोरोना मामले बढ़ने से व्यवसाय लगातार कम होता जा रहा है | जिसकी वजह से आर्थिक अस्थिरता का माहौल बना हुआ है | पंजाब , हरियाणा दिल्ली , चंडीगढ़ और अन्य राज्यों की सरकारों ने सख्त कदम उठाते हुए लॉक डाउन लगाया है तो इसी तरह प्रदेश सरकार को भी कदम उठाने की आवश्यकता है |
सोलन शहर के व्यवसायियों ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है | ऐसे में अगर प्रदेश सरकार ने अन्य राज्य सरकारों की तरह सख्त कदम नहीं उठाए तो काफी देर हो जाएगी और बाद में लॉक डाउन लगाने का कोई फायदा नहीं होगा | उन्होंने कहा कि सरकार के पास सही समय है व्यवसायी भी उनके साथ है इस लिए उन्हें प्रदेश में लॉक डाउन लगा देना चाहिए | उन्होंने कहा कि व्यवसाय पहले ही कोरोना की वजह से खत्म हो चुका है | भय का वातावरण बना हुआ है | उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन से आम जनता ,मज़दूर वर्ग और छोटे व्यवसाइयों पर अधिक असर पड़ता है | लेकिन कुछ दिन की हानि उठाने के लिए सभी तैयार है |