देश की जनता महंगे पेट्रोल और डीज़ल से परेशां होने के बाद इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ गए और अब बिजली बिल का खर्चा भी कम करने के मकसद से लोगो का ध्यान सोलर बिजली की तरफ जा रहा है। अब लोग गूगल (Google) में यह सर्च करने लगे है की कैसे घर की छत पर सोलर पैनल लगवायें (How to adding Solar Panels to Home roof)।
यदि आप अपने घर या बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक राहतभरी खबर की खबर आई है। देश की मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूबल एनर्जी ने कहा कि आप अपने छत पर सोलर पैनल किसी भी वेंडर (Solar Panel Vendor) से लगवा सकते हैं।
पैनल की तस्वीर से ही सरकारी स्कीम की सब्सिडी मिलेगी
मिनिस्ट्री ने कहा कि सरकारी स्कीम के अंतर्गत सोलर पैनल पर सब्सिडी (Solar Panel Subsidy) पाने के लिए लगाए गए सौलर पैनल की तस्वीर ही काफी है। रूफटॉप सोलर योजना (Solar Rooftop Yojana) के अंतर्गत अब तक परिवारों को इस योजना का लाभ और सब्सिडी प्राप्त करने के लिए केवल लिस्टेड वेंडर्स से ही सोलर पैनल लगवाना पढता था।