अब फल सब्जियों व किराना की दुकानों में रेट लिस्ट लगाना होगा अनिवार्य,दुकानदारों प्रॉफिट मार्जिन को भी विभाग करेगा तय

जिला सोलन में अब फल सब्जियां व किराना की दुकानों में रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य हो जाएगा इसको लेकर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग द्वारा तैयारी कर ली गई है, वहीं दुकानदारों के प्रॉफिट मार्जिन को भी विभाग तय करने जा रहा है इससे आने वाले दिनों में मुनाफाखोरी और जमाखोरी खत्म हो सकती है। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वस्तु मूल्यांकन व प्रदर्शन आदेश 1977 जमाखोरी और मुनाफाखोरी उन्मूलन आदेश 1977 को बहाल करने के बाद विभाग हरकत में आ गया है।

जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन नरेंद्र धीमान ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश वस्तु मूल्यांकन व प्रदर्शन आदेश व हिमाचल प्रदेश जमाखोरी और मुनाफाखोरी उन्मूलन आदेश को बहाल कर दिया है,अब विभाग उन दुकानदारों पर शिंकजा कसेगा जो बिना रेट लिस्ट के सब्जी बेचते हैं यदि अब कोई दुकानदार नियम तोड़ता हुआ पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।