जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) यात्रियों की सुविधा के लिए कई सेवाओं का विस्तार कर रहा है. अब इसमें टिकट निरीक्षण की प्रक्रिया को भी डिजिटल फ्रेंडली किया जा रहा है. इसके लिए ट्रेन में टीटीई (TTE) को एक साथ डिवाइस दिया जाएगा. इस चएचटी (हैंड हेल्ड टर्मिनल) डिवाइस के जरिए टिकट की जांच करने के साथ-साथ ट्रेन में उसी समय किसी खाली पड़ी सीट को यात्रियों को फौरन आवंटित कर सकेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने टीटीई स्टाफ के लिए 400 से ज्यादा एचएचटी (हैंड हेल्ड टर्मिनल) का ऑ्डर प्लेस किया है. इस खास डिवाइस का इस्तेमाल टीटीई ट्रेन में खाली सीट को यात्रियों को अलॉट करने और टिकट की जांच करने के लिए करेंगे. टीटीई इस खास हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस से ही पैनाल्टी, अतिरिक्त किराया, सीट कैंसिलेशन भी कर सकेंगे.
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक अजमेर मंडल को 146, जयपुर मंडल को 122, बीकानेर मंडल को 100 और जोधपुर मंडल को 104 एचएचटी (हैंड हेल्ड टर्मिनल) डिवाइस दिया गया है. इतना ही नहीं स्टॉक में 17 डिवाइस जिनका इमरजेंसी में इस्तेमाल किया जा सकता है. खास बात यह है कि डिवाइस का इस्तमेल कर टिकट चैकिंग के दौरान टीटीई आएएसी और वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की भी जांच कर सकेंगे. मालूम हो कि उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बीकानेर मंडल के ट्रेनों में एचएचटी से टिकट चेकिंग प्रणाली शुरू कर दी गई है
आपको बता दें कि फिलहाल रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के स्टेशन से चलने के 4 घंटे पहले बनाकर तैयार किया जाता है. इस दौरान अगर कोई यात्री किसी वजह से अपने टिकट का रिजर्वेशन कैंसिल करा देता है तो ट्रेन में मौजूद टीटीई को इसकी जानकारी नहीं होती है. लेकिन अब एचएचटी (हैंड हेल्ड टर्मिनल) डिवाइस के जरिए टीटीई को टिकट कीकसही जानकारी मिल सकेंगे. इससे टिकट अलॉट करने में काफी आसानी भी होगी.
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक एचएचटी (हैंड हेल्ड टर्मिनल) एक टेबलेट के जैसा होगा. इसमें एक सिम कार्ड लगाया जाएगा. फिलहाल डिवाइस का उपयोग कैसे करना है, इसकी जानकारी टीटीई स्टाफ को ट्रेनिंग के जरिए दी जा रही है. माना जा रहा है कि जुलाई के अंत तक इस डिवाइस का इस्तेमाल ट्रेन में शुरू कर दिया जाएगा.