सोलन। क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को पर्ची बनाने के लिए घंटों कतारों नहीं लगना होगा और न ही फीस काउंटर पर उनका समय बर्बाद होगा। अस्पताल प्रबंधन ने बुधवार से पर्ची और फीस काउंटर पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती कर दी है।
यहां पर अब एक-एक काउंटर अतिरिक्त शुरू कर दिए गए हैं। मरीजों की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। इससे पहले यहां पर एक-एक पर्ची और फीस काउंटर चलाए जा रहे थे। मंगलवार को यहां भीड़ अधिक होने के कारण दवा काउंटर पर मरीजों और स्टाफ कर्मियों में बहस हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने पर्ची और फीस काउंटर पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया।
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन जिला का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां पर सोलन ही नहीं बल्कि जिला शिमला और सिरमौर के मरीज भी उपचार के आते हैं। बीते दिनों में कोविड संक्रमण कम होने और नियमों में ढील मिलने से क्षेत्रीय अस्पताल में भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है।
छोटी-मोटी बीमारियों का परामर्श लेने के लिए भी लोगों ने अस्पताल का रुख करना शुरू कर दिया है। ये मरीज कोविड के चलते छोटी बीमारियों का परामर्श या तो फोन पर या टैली सुविधा से करवा रहे थे। अब इन मरीजों ने भी चिकित्सक सलाह के लिए अस्पताल में आ रहे हैं।
वहीं मौसम के लगातार बदलाव के चलते भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बीते सप्ताह 1400 तक लगने वाली ओपीडी इस हफ्ते 1600 पहुंच गई है। ऐसे में क्षेत्रीय अस्पताल में एक ही पर्ची, फीस और दवा काउंटर होने से मरीजों को काफी देर तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था।
इन सभी परेशानियों को देख अस्पताल प्रशासन ने अतिरिक्त काउंटर लगाने के आदेश दिए और स्टाफ भी तैनात कर दिया। क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएस वर्मा ने बताया कि मरीजों की परेशानी को देख अतिरिक्त काउंटर लगा दिए हैं। इससे भीड़ इकट्ठा नहीं होगी और लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।