नगर परिषद हमीरपुर शहर के सार्वजनिक स्थानों पर फाइबर व स्टील के शौचालय स्थापित किए गए हैं। शहर के वार्ड नंबर-1, दो, सात, वार्ड नंबर नौ व वार्ड 6 में शौचालय लगा दिए गए है। जबकि वार्ड नंबर 11 में शौचालय को एक या दो दिनों के भीतर स्थापित कर दिया जाएगा। ताकि लोगों को बेहतर शौचालय की सुविधा मिल सकें।
बता दें कि जिला में करीब 25 लाख रुपए की लागत से शहर के सार्वजनिक स्थानों में छह मोबाइल शौचालय लगाए गए है। इनमें से तीन शौचालय हमीरपुर में लगा दिए गए हैं। इनमें से एक शौचालय वार्ड नंबर-सात में ट्रक यूनियन के पास, दूसरा शौचालय वार्ड नंबर-दो में ट्राला यूनियन के पास और तीसरा शौचालय वार्ड नंबर-एक के सामुदायिक भवन अणु में चौथा शौचालय वार्ड नंबर-नौ में वाल्मीकि मोहल्ला, पांचवा शौचालय वार्ड नंबर-11 में लाहलड़ी और छठा शौचालय वार्ड नंबर-छह में टैक्सी यूनियन के पास एक या दो दिन में स्थापित किया जाएगा। इन शौचालय को सीवरेज के साथ जोड़ा गया है। ताकि लोगों को इन शौचालय की सुविधा मिल सके।
बता दें कि नगर परिषद ने शहर के सार्वजनिक स्थानों में लोगों की सुविधा के लिए 3 फाइबर व 3 स्टील के शौचालय स्थापित किए है। इन शौचालयों में इंग्लिश सीट इंडियन सीट लगाई गई है। शौचालयों को सीवरेज के साथ भी जोड़ा गया है। ताकि शौचालय का गंदा पानी सीवरेज में चला जाए, जिससे शौचालय में गंदगी न पड़े।
नगर परिषद की बैठकों में भी इन स्थानों पर शौचालयों की व्यवस्था करने का मुद्दा उठता आया है। ऐसे में नगर परिषद ने हाउस में एक प्रस्ताव भी पास किया था कि शहर के इन स्थानों पर मोबाइल शौचालय लगाकर लोगों को राहत पहुंचाई जाएगी। इसी के तहत यह शौचालय शहर के सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित किए गए है।
शहर के 6 स्थानों पर मोबाइल शौचालय स्थापित कर दिए गए है। ताकि लोगों की शौचालय जाने की समस्या दूर हो सके। उक्त स्थानों पर लोग लंबे समय से शौचालय बनाने की मांग कर रहे थे, जिसे नगर परिषद पूरी करने में लगा हुआ है। इन शौचालयों को सीवरेज के साथ जोड़ा गया है।