अब गर्मी में नहीं मुरझाएंगे पौधे, इन आसान टिप्स को करें फॉलो

खाद का काम करते हैं केले के छिलके

पेड़-पौधे हमारे वातावरण को अच्छा और खुशनुमा बनाने के लिए एक अहम रोल निभाते हैं। ज्यादातर लोगों को अपने घरों में पौधे लगाने का शौक होता हैं, लेकिन कई बार उनके पौधे कुछ दिनों में ही मुरझा जाते हैं। आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने पौधों को मुरझाने से बचा सकते हैं।

बता दें कि घर पर पौधे (Plants) लगाने से घर का माहौल खुशनुमा बनता है और वातावरण भी शांत रहता है। पौधे होम डेकोर का भी एक अहम हिस्सा है और इनसे हमें फ्रेश हर्ब्स भी मिलते हैं। पौधों को गर्मी से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। पौधा लगाने से पहले ध्यान रहे कि पौधों के लिए उपजाऊ मिट्टी की जरूरत होती है। पौधों की जड़ों को मजबूत बनाने और पौधों को हरा-भरा करने के लिए आप अंडों (Eggs) के उबाले गए पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, पौधों की मिट्टी के लिए अच्छी खाद के रूप में आप अंडों के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा चाय पत्ती भी पौधों के लिए अच्छी खाद का काम करती है। चायपत्ती का पानी पौधों की मिट्टी में डालने से पौधे हरे-भरे होते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि केले के छिलकों में कैल्शियम, फास्फोरस और पोटेशियम होता है। ऐसे में केले के छिलकों को पौधों में डालने से पौधों को माइक्रोन्यूट्रिएंट्स (Micro Nutrients) मिलेंगे।

ऐसे करें देखभाल

ध्यान रहे कि पौधों की समय पर कटाई करना बहुत जरूरी है। समय-समय पर आपको पौधों से पीले और मुरझाए हुए पत्ते निकाल देने चाहिए। पौधों को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधों में समय-समय पर पानी डालते रहना चाहिए।