अब रिलायंस और यह कंपनी भारत में विश्व स्तर के इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग हब बनायेंगी

 भारत में तेज़ी से विकास कार्य चल रहे हैं। सभी प्रमुख शहरों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे हाईवे और रेलवे ब्रिज बनाये जा रहे है। देश में अन्न इंडस्ट्रीज और प्लांट स्थापित किये जाने की कबायद की जा रही है।

इसी का लाभ लेने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण मालिकाना हक़ रखने वाली सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रेटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (RSBVL) और सनमीना कॉर्पोरेशन ने भारत में इलेक्ट्रानिक हब (Electronics Manufacturing Hub) बनाने के लिए एक एक साथ काम करने की का ऐलान किया है।

सनमीना (Sanmina Corporation) की हालिया भारतीय यूनिट में रिलायंस 1670 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट करेगी। पार्टनरशिप में रिलायंस (Reliance Industries) के पास 50.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी रहेगी और बाकी की सनमीना के पास रहेगी। संयुक्त उद्यम संचार नेटवर्किंग जैसे 5G, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइपर स्केल डेटासेंटर को सबसे जरुरी बताया गया है।

इसके अलावा स्वास्थ्य प्रणालियों, औद्योगिक और रक्षा और एयरोस्पेस जैसे उद्योगों के लिए उच्च टेक्नोलॉजी हार्डवेयर भी बनाये जायेंगे। संयुक्त उद्यम सनमीना के हालिया कस्टमर्स को यह सेवाएं देता रहेगा, उनमे कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है की एक अत्याधुनिक ‘मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ बनाया जाएगा, जो भारत में प्रोडक्ट डेवलपमेंट और हार्डवेयर स्टार्टअप के इको-सिस्टम को बढ़ावा देने का काम करेगा, जिससे रोजगार भी श्रजन होंगे।

रिलायंस स्ट्रेटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड के पास संयुक्त उद्यम इकाई में 50.1 प्रतिशत इक्विटी की हिस्सेदारी रहेगी, जबकि बाकी के 49.9 प्रतिशत सनमीना के पास रहेगा। RSBVL इस स्वामित्व को विशेष तौर पर सनमीना की हालिया भारतीय यूनिट में नए शेयरों में 1,670 करोड़ रुपये तक का इन्वेस्ट करके हासिल करेगी।

इस भारी भरकम इन्वेस्ट से सनमीना को अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिल जाएगी। शुरू में तो सभी निर्माण चेन्नई में सनमीना के 100 एकड़ के क्षेत्र में होंगे। फिर आने वाले समय में निर्माण परिसर का विस्तार किया जायेगा। भारत सरकार की मुहीम ‘मेक इन इंडिया'(Made In India) के लिए यह काफी सहायक होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स बताती है की सनमीना के अध्यक्ष और CEO जुरे सोला ने कहा की हम भारत में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बनाने और रिलायंस के साथ पार्टनरशिप (Partnership) को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह संयुक्त उद्यम घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों की खास जरूरतें पूरा कर सकेगा।

आपको बता दें की मुकेश अम्बानी के बेटे और रिलायंस जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी (Reliance Jio Director Akash Ambani) ने मीडिया में बताया की भारत में हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग के इस मार्किट में उतरने के लिए सनमीना के साथ काम करने में उन्हें खुशी होगी।

आहे कहा गया की भारत के विकास और सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी है। दूरसंचार, 5जी, आईटी, डेटा सेंटर, क्लाउड, न्यू एनर्जी और अन्य कामों की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता का समय आ गया है, क्योंकि हम डिजिटल अर्थव्यवस्था (Digital Economy) के दौर में चल रहे हैं।