NEFT और RTGS की सुविधा की शुरू
बता दें कि विभाग की तरफ से एनईएफटी की सुविधा 18 मई, 2022 से शुरू कर दी गई है। जबकि, आरटीजीएस की फैसिलिटी 31 मई, 2022 से शुरू की गई है। इस सुविधा से पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों का पैसा भेजने का काम पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा। एनईएफटी और आरटीजीएस पैसा ट्रांसफर करने की तेज प्रक्रिया है। एनईएफटी और आरटीजी के जरिए पोस्ट ऑफिस के ग्राहक अपने खाते से किसी के भी अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिकली फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। आरटीजीएस में एनईएफटी के मुकाबले पैसा जल्दी पहुंच जाता है। एनईएफटी में पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट नहीं होती है और आरटीजीएस में एक बार में कम से कम दो लाख रुपए भेजने होते हैं। पोस्ट ऑफिस की ये सर्विस 24×7 रहेगी।
जानकारी के अनुसार, 10 हजार रुपए तक की एनईएफटी के लिए ग्राहकों को 2.50 रुपए और जीएसटी भी देना होगा। जबकि, 10 हजार से एक लाख रुपए तक के लिए ये चार्ज बढ़कर जीएसटी के साथ 5 रुपए देना होगा, एक लाख से 2 लाख रुपए तक के लिए जीएसटी के साथ 15 रुपए देना होगा और 2 लाख से ज्यादा की रकम के लिए जीएसटी के साथ 25 रुपए देना होगा।