Now Tata Group will sell iPhone, 100 retail stores will open across the country, know what will be special in them

Tata Group open iPhone Stores : अब टाटा ग्रुप भी आईफोन बेचने की योजना बना रहा है। टाटा ग्रुप देशभर में 100 रिेटेल स्टोर खोलने की योजना बना रहा है। इन स्टोर्स में एपल के प्रोडक्ट्स बिकेंगे। टाटा ग्रुप एपल के वेंडर विस्ट्रॉन की भारत में फैसिलिटी को 5,000 करोड रुपये में खरीदना चाहता है।

Tata Group open 100 iPhone retail stores in India

नई दिल्ली : देश का दिग्गज कारोबारी घराना टाटा ग्रुप (Tata Group) अब आईफोन बेचेगा। जल्द ही आपको टाटा ग्रुप के रिटेल स्टोर्स में आईफोन (iPhone) मिलेंगे। टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली इंफिनिटी रिटेल (Infinity Retail) पूरे देश में 100 रिटेल स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है। इन स्टोर्स में सिर्फ एपल के प्रोडक्ट्स (Apple products) ही बेचे जाएंगे। मामले से जुड़े दो लोगों ने इकनॉमिक टाइम्स को यह जानकारी दी है। टाटा ग्रुप नवंबर में आइफोन मैन्युफैक्चरर विस्ट्रॉन (Wistron) की भारत में स्थित एकमात्र फैक्ट्री को 5,000 करोड़ रुपये में खरीदने की बातचीत कर रहा था। अगर यह कर्नाटक में स्थिति इस फैक्ट्री को खरीदने के सौदे में विफल रहता है, तो टाटा ताइवान की विस्ट्रॉन के साथ जॉइंट वेंचर कर सकता है।

मुंबई में खुलेगा पहला स्टोर
विस्ट्रॉन भारत में आईफोन के टॉप वेंडर्स में से एक है। इंफिनिटी रिटेल देशभर में क्रोमा स्टोर्स की चेन भी चलाती है। एपल ने भी कहा है कि वह सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस योजना तैयार नहीं हुई है। हालांकि, अगर आईफोन निर्माता अपनी योजना में सफल रहता है, तो इससे देश में एपल की पहुंच बढ़ेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा-एपल की साझेदारी वाला पहला स्टोर मुंबई में खुलेगा।

भारत में एपल के 3 टॉप वेंडर
भारत में एपल के 3 प्रमुख वेंडर फॉक्सकॉन (Foxconn), विस्ट्रॉन (Wistron) और पेगाट्रॉन (Pegatron) हैं। इस महीने की शुरुआत में एपल ने कहा था कि उसने भारत में आईफोन-14 को असेंबल करने के लिए एक दूसरे मैन्युफैक्चरर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसने ताइवानी कंपनी पेगाट्रॉन के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। इससे पेगाट्रॉन फॉक्सकॉन के बाद भारत में आईफोन-14 की असेंबलिंग शुरू करने वाला एपल का दूसरा सप्लायर बन गया है। इसकी यूनिट्स तमिलनाडु में लगी है और इससे 7000 लोगों को रोजगार मिल रहा है।

विस्ट्रॉन टाटा को बेच सकता है अपनी यूनिट

विस्ट्रॉन द्वारा कर्नाटक में भी आईफोन असेंबल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विस्ट्रॉन कर्नाटक में स्थिति अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बेचने के लिए टाटा ग्रुप के साथ बातचीत कर रहा है। पिछले महीने पब्लिश एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि यह डील 4,000 करोड़ से 5,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।


दुनियाभर में है आईफोन की शॉर्टेज

यह ऐसे समय में हो रहा है जब दुनियाभर में आईफोन की शॉर्टेज है। आईफोन 14 सिरीज लॉन्च होने के बाद से इसकी डिमांड बढ़ गई है। आईफोन की सप्लाई इसलिए भी कम है, क्योंकि चीन में कड़े कोरोना प्रतिबंधों के चलते आइफोन असेंबल करने वाली यूनिट्स प्रभावित हुई हैं। चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के चलते लॉकडाउन चल रहा है। इससे चीन में एपल की एक बड़ी असेंबलिंग यूनिट बंद हो गई। यह दुनियाभर में कंपनी की सबसे बड़ी फैक्ट्री थी।