अब अपने पेट्स से बात कर सकेंगे मालिक, Israel के वैज्ञानिकों ने बनाई अद्भुत मशीन

मशीन से चमगादड़ों की अलग-अलग मौकों पर पैदा की गई आवाज को ट्रांसलेट किया गया. यहां तक कि शोधकर्ताओं ने एक चमगादड़ को खाने के लिए लड़ते हुए भी सुना. 

डीएनए हिंदी: अक्सर लोगों के मन में ये इच्छा होती है कि काश वो अपने पेट्स के दिल की बातों को समझ पाते. या काश वो अपने पेट्स से बात कर पाते जिससे वे और बेहतर तरीके से उनका ध्यान रख पाते. अगर आपके मन में भी ये ख्याल आता है तो बता दें कि वैज्ञानिकों ने इसका टोड़ भी ढूंढ निकाला है. वैज्ञानिकों ने एक ऐसी मशीन बनाई है जिसके जरिए अब पालतू जानवरों से बात की जा सकेगी.

Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक, Dr Dolittle मशीन के जरिए वैज्ञानिकों ने ऐसा टूल बनाया है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ये पता लगाया जा सकेगा कि जानवर क्या कह रहे हैं या वे अपने मालिक से क्या कहना चाहते हैं? यानी अब पेट्स और उनके मालिक मशीन के जरिए एक-दूसरे से बेहतर कम्युनिकेशन कर सकेंगे.

चमगादड़ पर किया गया प्रयोग
रिपोर्ट में बताया गया कि ये अनोखी मशीन इजरायल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा तैयार की गई है. इसमें अल्ट्रासोनिक फ्रीक्वेंसी डिटेक्टर के जरिए पहले चमगादड़ों के शोर को ट्रांसलेट किया गया. मशीन से चमगादड़ों की अलग-अलग मौकों पर पैदा की गई आवाज को ट्रांसलेट किया गया और इसका जवाब काफी सटीक रहा. यहां तक कि शोधकर्ताओं ने एक चमगादड़ को खाने के लिए लड़ते हुए भी सुना.