अब बीजेपी के झूठे जुमलों और झांसों में नहीं आएगी जनता : राजेंद्र राणा

congress leader rajender rana

चुनाव के प्रथम चरण में जन समर्थन के लिए निकले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक राजेंद्र राणा ने नुक्कड़ सभाओं में मिले स्नेह और सहयोग से अभीभूत होकर कहा कि चुनाव की बेला में सुजानपुर के घर-घर और गांव-गांव में मिल रहे समर्थन, सहयोग…

सुजानपुर : चुनाव के प्रथम चरण में जन समर्थन के लिए निकले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक राजेंद्र राणा ने नुक्कड़ सभाओं में मिले स्नेह और सहयोग से अभीभूत होकर कहा कि चुनाव की बेला में सुजानपुर के घर-घर और गांव-गांव में मिल रहे समर्थन, सहयोग व सम्मान के आगे वह नतमस्तक हैं। राणा ने कहा कि अभी से मिल रहा आपार जन समर्थन उन्हें यकीन दिला रहा है कि सुजानपुर एक बार फिर नया सियासी इतिहास रचेगा। सुजानपुर की जनता का चुनावी उत्साह बता व दिखा रहा है।
PunjabKesari

राणा ने कहा कि हालांकि हर चुनाव मुश्किल होता है और इस तर्क और तथ्य को कांग्रेस के कार्यकर्ता व वर्षों से जनसेवा में लगे सर्वहित कल्याणकारी संस्था के सदस्य बाखूबी समझ कर चुनाव प्रचार के हर पहलु को सीरियसली लेकर चल रहे हैं। राणा ने कहा कि 2014 के संसदीय चुनाव में बहुत हुई महंगाई की मार अब की बार बीजेपी की सरकार का नारा देने वाली बीजेपी के मुंह पर महंगाई के नाम पर ताला लग गया है। चुनाव प्रचार में कमर तोड़ महंगाई पर बीजेपी के नेताओं से जवाब देते नहीं बन रहा है। झूठे नारों व जुमलों की आदी बीजेपी अब चुनाव में नया नारा लेकर आई है, कहो दिल से भाजपा फिर से लेकिन 8 सालों से महंगाई और बेरोजगारी से आहत व प्रताड़ित हुई जनता का जवाब इस चुनाव में कम रोचक नहीं है। आम जनता के मुद्दों पर नागरिक चुनाव में बीजेपी को जवाब दे रहे हैं कि दिल से नहीं दिमाग से सोचेंगे बीजेपी को अब कहीं का नहीं छोड़ेंगे।
PunjabKesari

राणा के जन संपर्क में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की खूब होड़ भी काफी रोचक है। इस पर राणा कहते हैं कि बीजेपी पर अब जनता को कोई भरोसा नहीं है। इसलिए अब बीजेपी के समर्थकों में सुजानपुर में बीजेपी को छोड़ने की होड़ लगी हुई है। राणा ने कहा कि सुजानपुर में जनता का चुनावी उत्साह यह बता रहा है कि जनता अब बीजेपी के किसी जुमले और झांसे में आने वाली नहीं है। क्योंकि बीजेपी के इन्हीं झूठे नारों और वायदों का शिकार हो कर पिछले 5 सालों से जनता बीजेपी की सत्ता की सजा भुगत चुकी है।
PunjabKesari