अब गुरदासपुर में पिटबुल कुत्ते का कहर, 5 गांवों में 12 लोगों को काटा, रिटायर्ड कैप्टन ने कुत्ते को उतारा मौत के घाट

गुरदासपुर में पिटबुल कुत्ते ने 5 गांवों में 12 लोगों को काटा. (News18)

गुरदासपुर में पिटबुल कुत्ते ने 5 गांवों में 12 लोगों को काटा

 

गुरदासपुर. पंजाब के गुरदासपुर में एक पिटबुल कुत्ते ने 5 गांवों में 12 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. एक रिटायर्ड कैप्टन ने कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि गुरदासपुर जिले के दीनानगर एरिया से लगे 5 गांवों में एक पिटबुल कुत्ते ने 12 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. देर रात तंगोशाह गांव से लेकर चौहाना गांव तक उसने खूब आतंक मचाया. गांव तंगोशाह से चौहाना की दूरी 15 किलोमीटर है. इस दौरान पिटबुल कुत्ते ने नेशनल हाइवे को भी क्रॉस किया.

उसने सबसे पहले गांव तंगोशाह के पास भट्ठे पर लेबर का काम करने वाले 2 मजदूरों को काटा. दोनों ने हिम्मत कर उसके गले में पड़ी जंजीर पकड़ कर खुद को बचाया. इसके बाद किसी तरह कुत्ता जंजीर से छूट गया और रात में कोठे रांझे दे गांव पहुंच गया. उसने गांव में अपनी हवेली में बैठे 60 वर्षीय दिलीप कुमार पर हमला कर दिया. दिलीप कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए कुत्ते के मुंह में गले तक हाथ डालकर उसे रोकने की कोशिश की. उसकी हवेली में रहने वाली एक फीमेल स्ट्रीट डॉग ने दिलीप कुमार पर हुए हमले के बाद पिटबुल कुत्ते पर हमलाकर उसे पीछे से पकड़ लिया. इसके बाद दिलीप कुमार पिटबुल के चंगुल से बचकर घर की तरफ भागा. हालांकि पिटबुल ने उसका पीछा करते हुए रास्ते में उसे फिर गिरा दिया और सिर को बुरी तरह नोच डाला.

तब तक गांव के लोग जुट गए मगर किसी ने पिटबुल से दिलीप कुमार को छुड़ाने की हिम्मत नहीं दिखाई. इस दौरान रास्ते में दिलीप कुमार के भाई के घर वालों ने उसे गली से गेट के अंदर खींचकर उसकी जान बचाई. पिटबुल ने दिलीप को इतनी बुरी तरह नोंच डाला कि हवेली से घर तक का रास्ता खून से लथपथ हो गया. इसके बाद पिटबुल कुत्ते ने इसी गांव में रहने वाले बलदेव राज के बछड़े पर हमलाकर उसकी टांग को बुरी तरह नोच डाला. वहां से पिटबुल घरोटा रोड की तरफ भागा और रास्ते में कई पशुओं को काटने के बाद ईंट-भट्ठे पर पहुंच गया. भट्ठे पर उसने नेपाली चौकीदार रामनाथ पर हमला कर दिया. रामनाथ को भट्ठे पर रहने वाले दो स्ट्रीट डॉग ने बचाया. वहां से पिटबुल भागता हुआ छन्नी गांव पहुंचा और वहां सो रहे मंगल सिंह को काट लिया.

सुबह पांच बजे पिटबुल कुंडे गांव पहुंच गया और वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे कुछ लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. इस तरह से एक पिटबुल कुत्ते ने कुल 12 लोगों को जख्मी किया. इसके बाद पिटबुल भागता हुआ चौहाना गांव पहुंचा और खेतों में टहल रहे सेना के रिटायर्ड कैप्टन शक्ति सिंह पर हमला कर उनकी बाजू बुरी तरह नोच डाली. शक्ति सिंह ने हिम्मत न हारते हुए हाथ में पकड़ा डंडा कुत्ते के मुंह में डालकर उसे दोनों कानों से पकड़ लिया. शक्ति सिंह का शोर सुनकर तब तक गांव के लोग भी वहां पहुंच गए. इस दौरान शक्ति सिंह और गांव के दूसरे लोगों ने पागल हो चुके पिटबुल कुत्ते को लाठियों से पीट-पीटकर मार दिया. पिटबुल कुत्ते का शिकार बने लोगों को दीनानगर और गुरदासपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.