अब लाहौल के जिस्पा में चल रही रेव पार्टी में पुलिस की दबिश, चरस सहित 2 काबू

 पुलगा के जंगल के बाद अब जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में चल रही रेव पार्टी में पुलिस ने अचानक दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने यहां मौजूद लोगों से चरस बरामद की और उन्हें गिरफ्तार किया है। 

 जानकारी के अनुसार पुलिस थाना केलांग का निरीक्षण दल ने गश्त पर था। रविवार रात जब पुलिस दल जिस्पा के समीप पहुंचा तो लाउड स्पीकर (DJ) की ध्वनि सुनाई दी जोकि भागा नदी के किनारे की ओर से आ रही थी। जांच की तो यहां खुले स्थान पर DJ पर गीत संगीत चला हुआ था, जिसमें काफी लोग डांस कर रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दबिश दी। पुलिस देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इन्हे काबू कर लिया।पूछताछ की तो पुलिस को इनके पास संदिग्ध वस्तुओं के होने का शक हुआ। 

पुलिस ने शक के आधार पर जब सामान की तलाशी ली तो आयुष्मान निवासी उड़ीसा के पास 13.26 ग्राम चरस व आदित्य नारायण निवासी उडीसा के पास 16.49 ग्राम चरस तथा 1.99 ग्राम मनोप्रभावी पदार्थ MDMA मिला। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, कैंप के मालिक के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि पुलिस की ओर से कैंप के मालिक तंजीन निगसल, निवासी जिस्पा, के खिलाफ प्रतिबन्धित समय में उच्च प्रबल ध्वनि का संगीत चलाने के जुर्म में HP Instruments (Control of Noise) Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है।