अब बाइक का टायर बार-बार नहीं होगा पंचर, उसमें डालें ये खास लिक्विड

Bike Anti Puncture Liquid

1 of 6

Auto Tips and Tricks: अक्सर बाइक चलाते समय टायर पंचर हो जाता है। ऐसे में किसी जरूरी जगह पर जा रहे लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर आप अपने ऑफिस जा रहे हैं और उस वक्त रास्ते में अगर टायर पंचर हो जाए। इस स्थिति में व्यक्ति को ऑफिस पहुंचने में काफी देर हो जाती है। इस कारण काम में काफी रुकावटें आ जाती हैं। कई बार बाइक चालक टायर के बार-बार पंचर होने की शिकायत करते हैं। इस स्थिति में व्यक्ति को बार-बार मैकेनिक के पास अपने टायर को ठीक कराने के लिए ले जाना पड़ता है। इसमें पैसों का काफी ज्यादा खर्चा होता है। अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको एक बेहद ही शानदार लिक्विड के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लिक्विड का इस्तेमाल करने के बाद आपकी गाड़ी के बार-बार पंचर होने की समस्या दूर हो जाएगी। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
Bike Anti Puncture Liquid

2 of 6

इसके लिए आपको एंटी पंचर लिक्विड का इस्तेमाल करना है। ये एक खास तरह का लिक्विड है, जो आपके टायर के बार-बार पंचर होने की समस्या को दूर कर सकता है।
Bike Anti Puncture Liquid

3 of 6

अगर आपकी बाइक का टायर पुराना हो चुका है। इस स्थिति में आप उन टायरों में एंटी पंचर लिक्विड को डाल सकते हैं। एंटी पंचर लिक्विड एक खास तरह का लिक्विड होता है।
Bike Anti Puncture Liquid

4 of 6

ये टायर के अंदर जाने के बाद उसको अपने आप रिपेयर कर देता है। कई लोग अपनी बाइक के टायरों को पंचर से बचाने के लिए एंटी पंचर लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं।
Bike Anti Puncture Liquid

5 of 6

इसे आपको अपनी बाइक के टायरों में संतुलित मात्रा में डालना होगा। इसे टायरों में डालने से पहले उसमें से हवा पूरी तरह निकाल दें। अगर आप अपनी बाइक के दोनों टायरों में इस लिक्विड को डालना चाहते हैं। ऐसे में आपको एक लीटर एंटी पंचर लिक्विड की जरूरत होगी। इंजेक्शन की मदद लेकर इसे आप अपनी बाइक के टायरों में डाल सकते हैं।