अब स्मार्टफोन में नहीं आएगा वायरस, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

फ्री वाईफाई से फोन कनेक्ट करना पड़ सकता है महंगा

आजकल स्मार्टफोन (Smartphone) हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। मोबाइल फोन की मदद से अब ज्यादातर काम घर बैठे ही पूरे हो जाते हैं। वहीं, अब हैकर्स भी इस बात का फायदा उठाने लगे हैं और यूजर के मोबाइल फोन में वायरल डालकर उनके बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। आज हम आपको इस वायरस के जाल में फंसने से बचने के लिए कुछ आसान टिप्स बताएंगे।

इन टिप्स को फॉलो करके आप हैकर्स से अपने स्मार्टफोन को बचा सकते हैं। ध्यान रहे कि कभी भी किसी अनजान लिंक पर ना क्लिक करें। वहीं, अगर आपने कभी गलती से किसी लिंक पर क्लिक कर दिया है तो गलती से भी वहां दी गई फाइल पर क्लिक ना करें। इसके अलावा किसी भी अनजान फाइल को डाउनलोड ना करें। दरअसल, इस फाइल में वायरस हो सकता है जो कि आपके स्मार्टफोन को हैक कर सकता है। अगर कभी आपको फोन में कोई लिंक आता है और उसमें कोई मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को कहा जाता है, तो गलती से भी इसे डाउनलोड ना करें।

अक्सर हम फ्री वाईफाई (Free-WiFi) के चक्कर में अपना फोन को कनेक्ट कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए परेशानी बन सकता है। दरअसल, कई बार फ्री वाईफाई वायरस कनेक्ट करने से आप वायरस के शिकंजे में फंस सकते हैं। फोन को किसी भी वायरस (Virus) से बचाने के लिए आपके पास बढ़िया क्वालिटी वाला एंटीवायरस होना चाहिए।