मई में मिलेगी पीएम किसान निधि स्कीम की 11वीं किस्त
पीएम किसान की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकारों ने पात्र किसानों का रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर (RFT) साइन कर दिया है। अब जल्द इन किसानों के खाते में 2000 रुपए आने वाले हैं। पीएम किसान निधि स्कीम की 11वीं किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच जारी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, पिछले साल की तरह इस साल भी ये किस्त मई महीने में जारी की जा सकती है और पीएम नरेंद्र मोदी 3 मई, 2022 को किस्त जारी करेंगो। किस्त जारी होने से पीएम किसान योजना के 12 करोड़ 50 लाख लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि इस योजना में सरकार किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपए भेजती है। ये रकम 2000-2000 रुपए की तीन किस्तों में भेजी जाती है। इस स्कीम के तहत करीब 12.5 करोड़ किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है।
ऐसे चेक करें स्टेटस
पीएम किसान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 11वीं किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपना पीएम किसान अकाउंट चेक करना होगा। वहीं, अगर आपके सामने पीएम किसान खाते में RFT साइन्ड बाय स्टेट फॉर 11वीं किस्त दिखे तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपके खाते में 11वीं किस्त क्रेडिट होने वाली है।
फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया हुई शुरू
बता दें कि पीएम किसान अकाउंट का स्टेटस चेक करने पर अगर वेटिंग फॉर अप्रूवल बाय स्टेट लिखा हुआ दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि अभी आपके खाते पर राज्य सरकार का अप्रूवल बाकी है। वहीं, अगर FTO इज जनरेटड एंड पेमेंट कंर्फमेशन इज पेंडिंग लिखा हुआ दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ये काम करना है जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त के लिए सरकार की तरफ से e-KYC करवाना जरूरी कर दिया गया है। e-KYC करवाने की लास्ट तारीख सरकार की तरफ से बढ़ाकर 31 मई, 2022 कर दी गई है।