नवादा जिले के वारसलीगंज प्रखंड के सौर पंचायत निवासी चहुंमुखी कुमारी को जन्म से ही 4 हाथ और 4 पैर थे. सोशल मीडिया के माध्यम से जब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने चहुंमुखी का इलाज कराने का फैसला किया. सोनू सूद के प्रयासों का ही नतीजा है कि ढाई साल की मासूम की सफल सर्जरी हो सकी.
नवादा. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बिहार की एक बच्ची के लिए देवदूत से कम नहीं हैं. उन्हीं के प्रयासों का नतीजा है कि जन्म से ही 4 पैर और 4 हाथ वाली ढाई साल की असामान्य बच्ची चहुंमुखी कुमारी अब सामान्य जीवन जी सकेगी. एक्टर सोनू सूद के प्रयासों के बाद चहुंमुखी की सूरत के एक अस्पताल में सफल सर्जरी की गई है. फिलहाल मासूम बच्ची को कुछ दिनों के लिए और अस्पताल में रहना होगा. इसके बाद वह एक सामान्य बच्ची की तरह अस्पताल से बाहर आएगी और आम बच्ची की तरह रह सकेगी. सोनू सूद ने चहुंमुखी की सर्जरी पर आने वाला पूरा खर्च खुद वहन किया है. उनके इस मानवीय कार्य की चहुंओर तारीफ हो रही है.
ढाई साल की चहुंमुखी कुमारी नवादा जिले के वारसलीगंज प्रखंड के सौर पंचायत के हेमदा गांव की रहने वाली है. चहुंमुखी कुमारी का सूरत के एक अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है. निजी क्षेत्र के किरण अस्पताल में कई घंटों के अथक प्रयास के बाद चहुमुखी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन संभव हुआ. पूर्व में किए गए वादे के अनुसार सोनू सूद ने चहुंमुखी का ऑपरेशन करा कर उसे नई जिंदगी प्रदान की है. चहुंमुखी के जन्म से ही 4 पैर और 4 हाथ थे. सोशल मीडिया पर यह बात वायरल होने पर सोनू सूद ने इसे देखा और अपनी तरफ से बच्ची का ऑपरेशन कराने का ऐलान किया. अब चहुंमुखी कुमारी सामान्य बच्चों की तरह पढ़ने-लिखने के साथ खेल भी सकेगी.