एचआरटीसी अब किन्नौर के टापरी तक भी वोल्वो बस सुविधा देगी। जल्द ही निगम टापरी-दिल्ली वोल्वो बस सेवा शुरू करेगा। इस सेवा को शुरू करने के लिए निगम ने सफल ट्रायल भी किया, जिसमें एचआरटीसी के चालक ने टापरी तक वोल्वो बस पहुंचाई और ट्रायल को सफल किया। इससे पहले टापरी तक ऑडनरी व डीलक्स बसें ही चलती थी। पिछले काफी समय से टापरी से स्थानीय लोग व सैनिक टापरी से दिल्ली के लिए सीधी वोल्वो बस सुविधा की मांग की रहे थे। ऐसे में निगम प्रबंधन ने वोल्वो बस सेवा का ट्रायल किया है। ट्रायल होने के बाद निगम प्रबंधन जल्द ही इस सेवा पर अंतिम निणर्य लेकर बस सेवा शुरू करेगा। निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार टापरी किन्नौर के तहत आता है और टापरी बस अड्डा से वोल्वो बस सेवा की मांग की जा रही थी ताकि लोग शिमला व दिल्ली का आरामदायक सफर कर सकें। किन्नौर से टापरी करीब 35 किलामीटर है। ऐसे में किन्नौर के लोग भी आसानी से वोल्वो सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।