उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में शनिवार देर रात एक फूड डिलिवरी बॉय से कस्टमर ने सिर्फ इसलिए खाना लेने से इनकार कर दिया क्योंकि वह दलित था. बात केवल यहीं तक नहीं है, बल्कि डिलिवरी बॉय के साथ बदसलूकी की गई और उसके मुंह पर तंबाकू थूककर उसे बेरहमी से पीटा गया.
डिलीवरी बॉय तो वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग निकला लेकिन उसकी बाइक आरोपियों के कब्जे में रह गई. इसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम को अपने साथ हुई ज्यादती की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों से उसकी बाइक उसे वापस दिलवाई. बाद में पीड़ित की शिकायत पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
विनीत ने सुनाई आपबीती
आशियाना क्षेत्र के किला मोहम्मदी निवासी विनीत कुमार रावत ने बताया कि वह फूड डिलीवरी करते हैं. शनिवार देर रात सेक्टर-एच से उनके पास फूड डिलीवरी का ऑर्डर आया. ऑर्डर अजय सिंह के नाम से था. इसके बाद वह दिए गए पते पर पहुंचे तो घर से एक शख्स बाहर आया और विनीत का नाम पूछा. विनीत का आरोप है कि नाम बताने के साथ ही उस शख्स ने ये कहते हुए ऑर्डर लेने से इनकार कर दिया कि दलितों के हाथ का छुआ सामान मैं नही लूंगा.
जब विनीत ने ऑर्डर कैंसल करने का अनुरोध किया तो आरोपी ने उनके मुंह पर तंबाकू थूक दिया. इसका विरोध करने पर घर से 12 से ज्यादा लोग डंडे लेकर आ गए और विनीत को दौड़ाकर पीटने लगे. बता दें कि मारपीट में विनीत के हाथ, पैर और सिर में अंदरूनी चोटें आई हैं.
दर्ज हुआ मुकदमा
आशियाना थाना के इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय के अनुसार विनीत की शिकायत पर अजय सिंह, अभय सिंह सहित 10-12 अज्ञात हमलावरों पर SC/ST और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
विनीत ने अपनी आपबीती मीडिया से शेयर की:
“मैं जोमैटो का ऑर्डर देने सेक्टर-एच में अजय सिंह के घर गया, तो ऑर्डर देते वक्त दरवाजे से एक व्यक्ति बाहर आया और नाम पूछा. मेरे नाम बताने के बाद उन्होंने कहा कि अब हम दलितों के हांथ का छुआ सामान लेंगे क्या. इसके बाद मैंने कहा कि सर आपको ऑर्डर लेना है तो ठीक है नहीं तो कैंसल कर दीजिए.
डिलीवरी बॉय ने आगे बताया कि उनके इतना कहते ही उन्होंने उसके मुंह पर तंबाकू थूक दिया. विनीत ने इसका विरोध किया जिसके बाद उसने विनीत को अपशब्द कहे. इसके बाद अंदर से 10-12 अज्ञात लोग आए और लाठी-डंडे से विनीत को खूब मारा. इसके बाद विनीत किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे और 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने ही उनकी गाड़ी वापस दिलवाई गई.
अजय सिंह का कहना कुछ और है
दूसरी तरफ आरोपी अजय सिंह का कहना है कि शनिवार रात विपिन ऑर्डर लेकर पहुंचा तो वह अपने एक दोस्त को छोड़ने के लिए कहीं जा रहा था. अजय के मुताबिक, जैसे ही वह घर से निकले विनीत पहुंच गया. विनीत ने अजय से ही उसके घर का पता पूछा. अजय उस समय पान मसाला खा रहा था. अजय के मुताबिक, उसने विनीत को पता बताने के लिए मसाला थूका, जिसके छींटे विनीत पर पड़ गए. इस पर विनीत ने गाली देते हुए विवाद किया. इसी बात पर अजय और उनके घरवालों ने विनीत की पिटाई कर दी.
पुलिस के अनुसार विनीत की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कराया. रविवार को विनीत वकील के साथ थाने पहुंचा और FIR दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है. दोनों पक्षों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. आसपास लगे हुए CCTV की भी जांच की जाएगी.