अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरुषों के बराबर मिलेगी मैच की फीस, BCCI ने लगाई मुहर

Indiatimes

BCCI ने एक अच्छी पहल करते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को भी पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मैच फीस देने का ऐलान किया है. BCCI की अपेक्स काउंसिल ने यह फैसला किया है.

BCCI के सचिव जय शाह ने क्या कहा?

BCCI announces India women cricketers to get equal pay as menMint

बोर्ड के सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी देते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है बीसीसीआई अनुबंधित महिला क्रिकेटर के लिए समान वेतन की पॉलिसी लागू करने जा रहा है. अब महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों को एक जैसी मैच फीस मिलेगी. जय शाह ने भारतीय क्रिकेट में इसे लैंगिक समानता की दिशा में एक नए युग की शुरुआत भी बताया है.

महिला क्रिकेटर खिलाड़ियों की कितनी बढ़ी फीस?

जानकारी के मुताबिक अब तक महिला क्रिकेटर खिलाड़ियों को टेस्ट के लिए प्रति मैच 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए तीन लाख रुपए मिलेंगे. इससे पहले, उन्हें एक टेस्ट मैच के लिए 4 लाख रुपए मिलते थे. जबकि वनडे और टी20 के लिए सिर्फ एक लाख रुपए फीस के रूप में दिए जाते थे. उम्मीद है महिला खिलाड़ियों की एनुअल रिटेनर फीस में भी बदलाव किया जाएगा, जोकि अभी नहीं बदली है.