पहले के मुकाबले पावर कट भी लगेगा कम
देश में गर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वहीं, देश कई हिस्सों में लोगों को बिजली की कटौती का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, पिछले कुछ समय से देश में कोयले की कमी के कारण बिजली संकट (Power Crisis) बना हुआ है, लेकिन अब देश में चल रहे बिजली संकट पर राहत देने वाली खबर आई है।
बता दें कि बिजली संकट से राहत देने के लिए सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) यानी सीआईएल (CIL) आगे आई है। कोल इंडिया का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान है। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में बिजली संकट से राहत मिलेगी और पहले के मुकाबले पावर कट भी कम लगेगा।
कंपनी का कहना है कि बिजली उत्पादन के लिए कोयले की लगातार बढ़ती मांग के चलते कंपनी ने इसी साल पिछले महीने यानी अप्रैल में बिजली सेक्टर को कोयले की आपूर्ति 15.6 प्रतिशत बढ़ाकर 4.97 करोड़ टन कर दी है। इस साल का ये आंकड़ा अप्रैल 2021 के मुकाबले 67 लाख टन ज्यादा है। कंपनी ने बताया कि लगातार बिजली संयंत्रों में कोयले की बढ़ती मांग के कारण ऐसा किया गया है और आने वाले समय में और आपूर्ति बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।