अब स्मार्टफोन में भी ले सकते हैं फुल पेज Screenshot, फॉलो करना होगा ये आसान स्टेप

प्रतीकात्मक तस्वीर.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली: किसी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, तस्वीरें या मैसेज को संभाल कर रखने के लिए स्मार्टफोन से चुटकियों में स्क्रीनशॉट (Screenshot) ले लिया जाता है. कई बार वेबसाइट पर काम करते समय फुल पेज स्क्रीनशॉट की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में स्मार्टफोन यूजर एक-एक पेज का स्क्रीनशॉट लेते हैं. फिर उसे अलग-अलग किसी और को शेयर करते हैं. लेकिन अब फुल पेज स्क्रीनशॉट (Full Page Screenshot) लेने के लिए अलग-अलग स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत नहीं है.

गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करने के बाद उससे फुल पेज स्क्रीनशॉट बहुत ही आसानी से ले सकते हैं. यह ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है. स्मार्टफोन में फुल पेज स्क्रीनशॉट लेने के लिए फॉलो करें ये स्टेप.

स्क्रीनशॉट लेने के लिए स्मार्टफोन में डाउनलोड करें यह ऐप
स्मार्टफोन में बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए भी स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है, लेकिन इससे सिर्फ आप एक पेज का ही स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. फुल पेज स्क्रीनशॉट लेने के लिए स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करें. इस ऐप का नाम ScreenMaster: Screenshot & Longhot Photo markup है.

एंड्रॉयड यूजर्स से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप से फुल पेज स्क्रीनशॉट लेने के साथ ही वीडियो भी बना सकते हैं. इसमें आपको स्क्रीनशॉट क्रॉप (Screenshot Crop) के विकल्प देखने को मिलेंगे.

स्मार्टफोन में ऐसे लें फुल पेज स्क्रीनशॉट
1. स्मार्टफोन में फुल पेज स्क्रीनशॉट लेने के लिए सबसे पहले स्क्रीन मास्टर ऐप (ScreenMaster) को डाउनलोड करें.
2. डाउनलोड हो जाने के बाद इस ऐप को खोलें.
3. इसके बाद टर्न ऑफ स्क्रीन कैप्चर पर क्लिक करें.
4. आप वेबसाइट को जूम (Zoom) करके छोटा कर लें.
5. सभी पेज स्क्रीन पर आने के बाद स्क्रीन कैप्चर को ऑन करें.
6. अब आप एक साथ फुल पेज स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
7. स्क्रीनशॉट शेयर करने के लिए सेंड (Send) बटन पर क्लिक करें.
8. आवाज के साथ भी इस ऐप से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप
1. आमतौर पर स्मार्टफोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग (Screen Recording) के ऑप्शन पहले से ही देखने को मिलते हैं.
2. अगर स्मार्टफोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर नहीं हो तो गूगल प्ले स्टोर से स्क्रीन रिकॉर्डर डाउनलोड करें.
3. यह ऐप एंड्राइड यूजर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं,
4. डाउनलोड होने के बाद इस ऐप को खोलें.
5. स्टार्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग पर क्लिक करें.
6. अब आपकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू हो गई है.
7. स्क्रीन रिकॉर्डिंग रोकने के लिए स्टॉप बटन पर क्लिक करें.