अब हर महीने में एक बार आपको होगा कोरोना! नए वेरिएंट को लेकर किया गया दावा

2019 से ही दुनिया में कोरोना (Covid 19) ने आतंक मचा रखा है. इस वायरस की वजह से कई देशों को लॉकडाउन कर दिया गया. लोग अपनी लाइफ में शायद कुछ साल पीछे ही चले गए. कई लोगों ने असमय अपनी जान गंवा दी. आनन-फानन में कोरोना का वैक्सीन बनाया गया. लेकिन अभी भी इस वैक्सीन की सफलता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. दरअसल कोरोना वायरस समय के साथ अपना रुप बदल कर सामने आ रहा है. जब ऐसा लगता है कि अब इसपर काबू पा लिया गया है, तब एक बार फिर से ये अपना रुप बदल कर अटैक कर देता है.

हाल ही में कोरोना का एक नया वेरिएंट लोगों के सामने आया. इस वेरिएंट का नाम Omicron BA.5 है. अमेरिका के एक्सपर्ट्स इसपर स्टडी कर रहे हैं. हाल ही में अपने स्टडी के आधार पर उन्होंने बताया कि वेरिएंट हर महीने ही इंसान को अपनी गिरफ्त में लेगा. यानी आप कितनी भी कोशिश कर लें, महीने में एक बार आपको कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी. ये वार्निंग अमेरिकी लोगों के अलावा दुनिया के अन्य नागरिकों को भी दे दी गई है. इस नई वॉर्निंग के आबाद लोगों में काफी खौफ देखने को मिल रहा है.

कुछ ही हफ़्तों में फिर करता है अटैक

Omicron BA.5 के बारे में हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये नया वेरिएंट बाकी के मुकाबले बेहद जल्दी किसी को अपनी गिरफ्त में लेता है. जहां पहले एक बार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लोगों को इस वायरस से इम्युनिटी मिल रही थी, वहीं अब ऐसा नहीं हो रहा है. अब ये वायरस कुछ ही हफ़्तों में अपने शिकार पर फिर से अटैक कर रहा है. यानी जैसे ही आपका रिजल्ट नेगेटिव आएगा, उसके कुछ ही हफ्ते बाद आप फिर से इसकी गिरफ्त में आ सकते हैं. Omicron BA.5 में अब तक के म्युटेंट से ज्यादा जल्दी फैलने के लक्षण मिले है

नहीं है जानलेवा

इस नए वेरिएंट के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के चीफ हेल्थ ऑफिसर एंड्रू रॉबर्ट्सन ने कहा कि पहले कहा जा रहा था कि जिन लोगों को वैक्सीन लग गई है, उन्हें कोरोना इन्फेक्ट नहीं करेगा. लेकिन ऐसा नहीं है. वो भी अगर वायरस की चपेट में आ रहे हैं, तो उन्हें भी ये अपनी चपेट में ले रहा है. बस अंतर ये है कि इन लोगों के टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहे हैं, लेकिन ये जानलेवा नहीं है. आपको फ्लू जैसे लक्षण होने के बाद आराम भी मिल जा रहा है. वहीं इस नए वेरिएंट के बारे में एक्सपर्ट्स ने कहा कि जबसे ये आया है, तबसे कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसका कारण है कि ये इंसान को चार हफ्ते में फिर से संकर्मियत कर सकता है. ऐसे में एक इंसान महीने बाद फिर से कोरोना पॉजिटिव निकल सकता है.