NPL vs UAE: आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के एक मुकाबले में यूएई और नेपाल की टक्कर थी। शानदार बल्लेबाजी के बावजूद यूएई को नौ रन से हार का मुंह देखना पड़ा। मैच में खूब हंगामा हुआ।
मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 310 रन बनाए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आसिफ अली ने 101 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों का इस्तेमाल किया और चार चौके, 11 छक्के ठोक दिए।
वृत्या अरविंद के बल्ले से 94 रन निकले। जवाब में नेपाल जब 44 ओवर में 6 विकेट खोकर 269 रन बना चुका था, तभी खराब रोशनी के चलते मैच बीच में ही रोकना पड़ गया। बाद में नेपाल को डकवर्थ लुइस मैथड के आधार पर नौ रन से विजेता घोषित कर दिया गया।
मैदान पर कैसे हुआ कांड?
अंपायर्स ने जब खेल रोककर नेपाल को डकवर्थ लुइस के आधार पर विजेता घोषित किया तो नेपाली फैंस मैदान में घुस गए। जश्न मनाने लगे, लेकिन दूसरी ओर यूएई की टीम नाखुश थी। अंपायर से बहस करती नजर आई। फैसले पर सवाल उठाने लगे। पूछने लगे कि किस आधार पर नेपाल को विनर बनाया गया। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि यूएई के साथ बेईमानी हुई है। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यूएई के बोलर्स जानबूझकर गेंदबाजी में एक्स्ट्रा टाइम ले रहे थे, जब उन्हें ये पता लगा कि कभी भी बारिश हो सकती है और वह डकवर्थ लुइस के आधार पर आगे चले रहे हैं।