एनपीएस ने क्रमिक अनशन 44 वें दिन मे किया स्थगित

एनपीएस ने क्रमिक अनशन 44 वें दिन मे किया स्थगित

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का क्रमिक अनशन 44 वें दिन में प्रवेश कर गया है और आज हिमाचल के चुनावों का बिगुल बज गया इसी के चलते nps ने अपना क्रमिक भूख अनशन स्थगित कर दिया।महासंघ मंडी के जिलाध्यक्ष लेखराज ने कर्मचारियों को जूस पिलाकर अनशन बंद करवाया बता दे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऊना और चंबा के दौरे के दौरान भी पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा ना करने से प्रदेश के कर्मचारीयों को निराशा ही हाथ लगी है यह बात मंडी एनपीएस महासंघ जिलाध्यक्ष लेखराज ने मंडी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ द्वारा क्रमिक अनशन स्थगित कर दिया है और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नई रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ पिछले तीन-चार वर्षो से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्षरत है लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में काफी रोष है ।पुरानी पेंशन बहाली करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर्मचारी आस लगाए बैठे थे लेकिन आज उना में प्रस्तावित एक कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कोई भी बात नहीं की गई जिससे कर्मचारी वर्ग एक बार फिर निराश हो चुका है और अब चुनावों में कर्मचारी अपना रोष वोट की चोट से प्रकट करेंगे जिसका खामियाजा वर्तमान सरकार को झेलना पड़ेगा।