लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की निर्मम मौत को लेकर पूरे देह में जहां किसान गुस्से में है वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इसको लेकर केंद्र सरकार को निशाने में लिया है।देह भर में घटना के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है और दोषियों को सजा की मांग कर रही है।एनएसयूआई ने भी शिमला में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का पुतला फूंक कर घटना की निंदा की है।
एनएसयूआई ने घटना के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को सीधे तौर पर दोषी ठहराते हुए सरकार को किसान विरोधी करार दिया है।घटना को लेकर एनएसयूआई ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा मांगा है और घटना की जांच सिटिंग जज से करवाने की मांग की है।