सोलन के मॉल रोड़ पर एबीवीपी द्वारा सरकारी सरकारी संपत्ति पर की गई वॉल राइटिंग पर आज एनएसयूआई ने कड़ा एतराज जताया है। जिसके चलते आज एनएसयूआई द्वारा आज सोलन जिला प्रशासन और नगर निगम को ज्ञापन सौंपा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही। एनएसयूआई का कहना है कि उस स्थान पर वॉल राइटिंग की गई है, जहां पर लाखों रुपए खर्च कर हमारे प्रदेश की लोक संस्कृति को दिखाते हुए ठोडा कलाकृतियां बनाई गई हैं। बता दें कि करीब दो दिन पहले शहर के माल रोड पर स्थित कन्या विद्यालय की दीवारों पर एबीवीपी ने वॉल राइटिंग की थी, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने भी रोष जताया था और अब दूसरे छात्र संगठन भी इसके विरोध में खड़े हो गए हैं।
एतराज जताते हुए एनएसयूआई पदाधिकारियों ने कहा कि सोलन के मॉल रोड की सुंदरता को एबीवीपी पदाधिकारियों ने वॉल राइटिंग कर ग्रहण लगा दिया है जिसके चलते आज उन्होंने इसकी शिकायत जिला प्रशासन को की है। उन्होंने कहा कि जिन भी युवाओं ने यह कार्य किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।