In Vishwa Vidyalaya, the recruitment is being done by the people of a particular party, NSUI will agitate against Ladla culture

मालरोड़ पर वॉल राइटिंग पर एनएसयूआई ने जिला प्रशासन को की शिकायत

सोलन के मॉल रोड़  पर  एबीवीपी द्वारा सरकारी  सरकारी संपत्ति पर की गई वॉल राइटिंग  पर आज एनएसयूआई ने कड़ा एतराज जताया है।  जिसके चलते आज एनएसयूआई  द्वारा आज सोलन जिला प्रशासन और नगर निगम को ज्ञापन सौंपा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही।   एनएसयूआई का कहना है कि उस स्थान पर वॉल राइटिंग की गई है, जहां पर लाखों रुपए खर्च कर हमारे प्रदेश की लोक संस्कृति को दिखाते हुए ठोडा कलाकृतियां बनाई गई हैं। बता दें कि करीब दो दिन पहले शहर के माल रोड पर स्थित कन्या विद्यालय की दीवारों पर एबीवीपी ने वॉल राइटिंग की  थी, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने भी रोष जताया था और अब दूसरे छात्र संगठन भी इसके विरोध में खड़े हो गए हैं।
एतराज जताते हुए एनएसयूआई पदाधिकारियों ने कहा कि सोलन के मॉल रोड की सुंदरता को एबीवीपी पदाधिकारियों ने वॉल राइटिंग कर ग्रहण लगा दिया है जिसके चलते आज उन्होंने इसकी शिकायत जिला प्रशासन को की है।  उन्होंने कहा कि जिन भी युवाओं ने यह कार्य किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।