मजे के लिए डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर मंगेतर की न्यूड फोटो शेयर की. जिस पर गुस्साई मंगेतर ने हत्या कर दी
बेंगलुरु. यहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बेंगलुरु के एक डॉक्टर ने मजाक-मजाक में अपनी मंगेतर की न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. इतना ही नहीं बल्कि अपने दोस्तों को भी शेयर की. इससे गुस्साई मंगेतर ने उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर उस 27 वर्षींय डॉक्टर की हत्या कर दी. मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले डॉक्टर डॉक्टर विकास राजन यहां बीटीएम लेआउट इलाके में रहते थे. उनपर 10 सितंबर की आधी रात को हमला किया गया. उनकी मंगेतर और उसके दो साथियों ने मिलकर हमला किया था. आरोपी बीटीएम लेआउट के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस एक अन्य आरोपी सूर्या की तलाश में जुटी हुई है. सूर्या एक आर्किटेक्ट है.
पुलिस के मुताबिक विकास ने यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद दो साल तक चेन्नई में प्रैक्टिस की और चार महीने पहले बेंगलुरू आया था. यहां वह फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन (एफएमजीई) के लिए कोचिंग ले रहा था. विकास राजन पर हमला 10 सितंबर को बेगुर के पास न्यू माइको लेआउट में एक दूसरे आरोपी सुशील के घर पर हुआ. इसमें विकास गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 14 सितंबर को उसकी मौत हो गई. विकास के बड़े भाई विजय की शिकायत के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसके बाद हत्या के इस मामले का खुलासा हो पाया.
दो साल से था रिलेशनशिप में विकास दो साल से महिला के साथ रिलेशनशिप में था. उनके परिवारों की सहमति से उनकी सगाई भी हो चुकी थी. लेकिन विकास ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दोस्त के नाम से अकाउंट बनाकर मंगेतर की न्यूड फोटो अपलोड कर दी. उसने ये फोटोज़ तमिलनाडु के कुछ दोस्तों को भी भेजे थे.
…जब महिला ने सोशल मीडिया पर देखी अपनी तस्वीर जब महिला ने 8 सितंबर को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वारें देखीं तो वह हैरान रह गई. उसने विकास से इस बारे में सवाल किया. विकास ने कथित तौर पर यह कहा कि उसने ऐसा सिर्फ मनोरंजन के लिए किया था. इसको लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई. महिला ने विकास को सबक सिखाने के लिए अपने दोस्त सुशील के साथ मिलकर प्लान बनाया. इसमें अपने दो दोस्तों गौतम और सूर्या को भी साथ लिया. उनके बनाए प्लान के अनुसार वह विकास को मारना नहीं चाहते थे. इसलिए उन्होंने विकास पर पोछा, पानी की बोतल और हाथों से हमला किया. जब विकास बेहोश हो गया तो वह उसे अस्पताल ले गए.
जांच में हुआ ये खुलासा मंगेतर ने ही विकास के भाई विजय को मारपीट की जानकारी दी थी. उसने विजय को बताया कि वह विकास के साथ दोस्तों के यहां गई हुई थी. उस बीच जब वह फोन कॉल के कारण घर से बाहर गई तो विकास और उसके दोस्तों के बीच लड़ाई शुरू हो गई. उन्होंने विकास के साथ मारपीट की. लेकिन पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला के कहने पर ही उसके दोस्तों ने विकास पर हमला किया था. पुलिस ने महिला समेत दो आरोपी सुनील और गौतम को 16 सितंबर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.