एक बच्चे के लिए सबसे कीमती स्पर्श उसकी मां का होता है. ख़ास कर तीन साल से कम उम्र का बच्चा सबसे ज़्यादा अपनी मां को ही मानता है. ऐसे में, जब मां न हो तो कोई क्या करे? चीन में एक पिता ने इस समस्या का सही समाधान निकाला. इस पिता को अपनी पत्नी की ग़ैर-मौजूदगी में अपने बच्चे को दूध पिलाना था.
बच्चे को यह एहसास दिलाने के लिए कि उसे दूध उसकी मां ही पिला रही है, उसने सही जुगाड़ निकाला. उसने अपने सिर पर एक टेबलेट में अपनी पत्नी की फ़ोटो लगा ली और उसे टेप से चिपका दिया. फिर बच्चे को दूध पिलाने लगा.
इस पिता का यह टेक जुगाड़ काफ़ी शेयर हो रहा है. इसे सबसे पहले चीन की ही सोशल मीडिया साइट Weibo पर शेयर किया गया. वीडियो में बच्चा आराम से दूध पी रहा है. उसे लग रहा है कि उसे उसकी मां ही फ़ीड करवा रही है.
Youtube
वैसे बच्चे को दूध पिलाने के लिए किसी पिता ने पहली बार ऐसा नहीं किया. इससे पहले ब्राज़ील में एक शख़्स ने अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए बच्चे की मां की फ़ोटो सिर पर लगाई, एक ब्रा पहनी और फिर उसे फ़ीड किया। उस बच्चे को भी यही लगा कि उसकी मां दूध पिला रही है. इन लोगों के जुगाड़ को सही में सलाम है.