NZ vs IND: लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने नौ ओवर में चार विकेट 75 रन बना लिए थे तभी बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा। भारत का नौ ओवर के बाद स्कोर डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से टाई के स्कोर के बराबर था।
-
1/5
ऋषभ पंत फेल, टॉप ऑर्डर की कमजोरी, टी-20 सीरीज में भारत ने क्या खोया-क्या पाया?
बारिश के चलते भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल डकवर्थ लुईस नियम से टाई हो गया। इसी के साथ हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की। भारत के लिए यह सीरीज मिली-जुली रही। एक नजर डालते हैं भारत की उपलब्धियों और कमजोरियों पर…
-
2/5
ओपनिंग पार्टनरशिप विफल
भारत इस सीरीज में एक नए ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरा था। ईशान किशन के साथी ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का पारी शुरू कराने का प्रयोग पिछले मैच की तरह इसमें भी विफल रहा। ऋषभ पंत जहां दो चौके की मदद से पांच गेंद में 11 रन बनाकर पारी के तीसरे ओवर में टिम साउदी का शिकार हो गए तो ईशान किशन दूसरे ही ओवर में चलते बने, उन्होंने 11 गेंद में 10 रन बनाए। ऋषभ ने दूसरे मैच में 13 बॉल्स में 6 रन तो ईशान ने 31 गेंद में 36 रन किए थे।
-
3/5
सिराज-अर्शदीप सिंह चमके
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के 4-4 विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 19.4 ओवर में 160 रन के स्कोर पर समेटा। दो मैचों में 124 रन सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। कप्तान पंड्या अगर आकर तेजी से 30 रन नहीं बनाते तो तो भारत न ये मैच जीत पाता और न सीरीज।
-
4/5
श्रेयस अय्यर भी फेल
श्रेयस अय्यर तो तीसरे मैच में खाता भी नहीं खोल सके और साउदी का दूसरा शिकार बने। शॉर्ट-पिच डिलीवरी के खिलाफ अय्यर का अबतक काम नहीं कर पाए हैं। साउथी की एक चेस्ट-हाई डिलीवरी उनका काम तमाम कर गई। भारत के लिए वह एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी माने जाते हैं। दूसरे मैच में भी 9 गेंद में 13 रन बनाकर फेल ही रहे थे। ऐसा न हो कि 27 वर्षीय यह बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं बना पाए।
-
5/5
बारिश से प्रभावित रही सीरीज
इस पूरी सीरीज में बारिश ने खलल डाला। पहले टी-20 में टॉस भी नहीं हो सका और मैच रद्द करना पड़ा। दूसरे मैच में बारिश ने व्यवधान डाला। बावजूद इसके मैच पूरा खेला गया और भारत ने 65 रन से जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाई। तीसरा टी-20 भी बारिश के चलते निर्धारित समय से देर से शुरू हुआ। हालांकि इसके बाद पहली पारी में व्यवधान नहीं आया। लेकिन, दूसरी पारी में आई बारिश ने फिर मैच शुरू नहीं होने दिया और मैच टाई पर खत्म हुआ।