शिमला. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी के चलते शिमला में शिकायत दर्ज करवाई गई है. छात्र संगठन एनएसयूआई ने शिमला के बालूगंज थाना में यह शिकायत दर्ज करवाई है.
जानकारी के अनुसार, भाजपा के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक बिक्रम सिंह और बीजेपी मंडल के खिलाफ एनएसयूआई ने शिकायत दर्ज करवाई है. एनएसयूआई ने मांग की है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो कांगड़ा के देहरा के नलसूहा का है. यहां पर भाजपा सरकार में खोले गए सरकारी दफ्तरों को मौजूदा सरकार ने डिनोटिफाई किया है. इसी के विरोध में भाजपा के पूर्व मंत्री और कार्यकर्ता रोष प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान सीएम और उनकी पत्नी को लेकर गलत बयानबाजी की गई हैं.
पूर्व मंत्री के सामने होती रही नारेबाजी
पूरे मामले मे पूर्व मंत्री पर भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि उन्हीं के सामने यह पूरा वाक्या पेश आया है.उन्हीं की मौजूदगी में नारेबाजी और आपत्तिजनक बातें हुई, लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों को रोकने की कोशिश नहीं की. अब पूरे मामले में शिमला में शिकायत दर्ज की गई है.