Rajasthan ajmer News : राजस्थान के तीर्थ नगरी पुष्कर के एक रिजॉर्ट में अवैध शराब पार्टी होने का खुलासा हुआ है। विदेशी पर्यटकों के लिए हुई इस पार्टी का खुलासा पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई के जरिए किया।
अजमेर: नशे में मदहोश होकर डीजे पर झूमते विदेशी। बिकनी पहने महिलाएं और शॉटर्स में पुरुषों का अश्लील डांस। राजस्थान के तीर्थ नगरी पुष्कर में कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया। यहां शराब बैन होने के बाद भी जमकर शराब पार्टियां की जा रही है। विदेशी टूरिस्ट की डिमांड पर यहां के रिसोर्ट में अवैध तरह के इस तरह की पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं। इस बात का खुलासा पुष्कर पुलिस की ओर से की गई छापेमारी कार्रवाई में हुआ।
40 विदेशी महिला-पुरुष थे नशा पार्टी में
मामला पुष्कर के गनाहेड़ा के कहारों का चौराहे स्थित लास कबनास रिजॉर्ट का है। यहां शनिवार रात शनिवार रात विदेशी पर्यटकों के लिए अनधिकृत रूप से नशीली पार्टी आयोजित की गई थी। पार्टी से भारी मात्रा में अवैध शराब और बीयर की बोतलें जब्त की हैं। वहीं रिजॉर्ट संचालक को भी गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देखते ही पार्टी में अफरा-तफरी मच गई और वहीं कई लोग मौके से भाग छूटे। रिजॉर्ट में पार्टी में करीब 40 विदेशी महिला-पुरुष मौजूद थे और नशे में मदहोश होकर डीजे पर झूम रहे थे। सूचना मिलते पर थानाधिकारी डॉ. रवीश सामरिया ने अपनी टीम के साथ मिलकर होटल में दबिश दी।