Off-line education stopped in Kandaghat Polytechnic, now studies are being done online: Dinesh Bindra

कंडाघाट पॉलिटेक्निक में ऑफ लाइन शिक्षा हुई बंद ,अब ऑनलाइन ही करवाई जा रही पढ़ाई : दिनेश बिंद्रा

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।  कोरोना के निशाने में शिक्षण संस्थान आ चुके है।  कुछ दिनों पहले सोलन के नर्सिंग कॉलेज में छात्राएं कोरोना पॉज़िटिव आई थी। उसके बाद प्रदेश के एकमात्र राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान कंडाघाट  में कुछ छात्राएं पॉज़िटिव आई।  उसके बाद नियमानुसार सभी छात्राओं को कोरोना टैस्ट करवाया गया। जिसमें और छात्राएं भी कोरोना पॉज़िटिव आई। उनकी रिपोर्ट आते ही संस्थान में हड़कंप मच गया।    जो छात्राएं हॉस्टल में थी उनके परिजन भी  बच्चों के  स्यास्थ्य को लेकर  बेहद चिंतित दिखाई दिए। फिलहाल जिला  और कॉलेज  प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कक्षाएं बंद करवा दी गई हैं और ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।  यह जानकारी कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश बिंद्रा ने मीडिया को दी।  
 कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश बिंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके शिक्षण संस्थान में 14 छात्राएं कोरोना पॉज़िटिव आई है। जिसके चलते उनके संस्थान को माइक्रो कन्टोन्मेंट ज़ोन घोषित किया गया है।  सभी छात्राओं को  आइसोलेट कर दिया गया है।  जो छात्राएं पॉज़िटिव आई थी उन छात्राओं का इलाज चल रहा है। समय समय पर प्रशासन द्वारा संस्थान में आकर स्थिति  का जायजा लिया जाता है।जो स्वास्थ्य है उन्हें घर भेज दिया गया है।  छात्राओं की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए उन्हें ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही हैं।  प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वह कोरोना को हल्के में न लें।  क्योंकि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है।  छोटी सी भूल भी  नागरिकों के जीवन पर भारी पड़ सकती है।  इस लिए कोरोना नियमों को पालन करते रहें और सभी कोरोना वैक्सीन आवश्य लगवाएं।