चूरमा बर्फी रेसिपी (Churma Barfi Recipe): गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर प्रथम आराध्य को चूरमा बर्फी का भोग लगाया जा सकता है. 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का के साथ 10 दिन के गणेशोत्सव को देशभर में धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. ये वक्त भगवान गणेश की आराधना के लिए बेहद खास माना जाता है. ऐसे में अपने प्रथम आराध्य को प्रसन्न करने के लिए आप मोदक और लड्डू के बजाय चूरमा बर्फी का भी भोग लगा सकते हैं. राजस्थानी स्टाइल की चूरमा बर्फी काफी प्रसिद्ध है और इसका स्वाद भी लाजवाब होता है. स्वीट डिश के तौर पर चूरमा लड्डू का प्रसाद तैयार किया जा सकता है.
चूरमा बर्फी बनाने के लिए सामग्री
चूरमा बर्फी बनाने की विधि
2022-08-30