मतदान कार्य में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों ने किया मतदान, बाकी 4 जुलाई तक डाल सकेंगे वोट

मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के काम में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुलसी नगर भोपाल में बनाए गए मतदान केन्द्र पर शनिवार को मतदान किया। बाकी शासकीय कर्मचारी 4 जुलाई को मतदान कर सकेंगे।

भोपाल में शासकीय कर्मचारियों ने वोट डाला
मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के काम में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुलसी नगर भोपाल में बनाए गए मतदान केन्द्र पर शनिवार को मतदान किया। बाकी शासकीय कर्मचारी 4 जुलाई को मतदान कर सकेंगे।
 
राजधानी में 29 जून को प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शासकीय अमले द्वारा शनिवार को मतदान किया गया। इसी प्रकार एक जुलाई को प्रशिक्षण लेने वाले शासकीय सेवक 3 जुलाई को और शेष लोक सेवक 4 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुलसी नगर भोपाल में स्थापित मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
शनिवार-रविवार को कार्यालय खुले रखने के निर्देश
उच्च न्यायालय के रिट पिटीशन 30 जून 2022 के निर्देशानुसार केन्द्रीय कार्मिकों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखा गया है। अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी मानव क्षमता नगरीय निकाय निर्वाचन भोपाल ने बताया है कि मतदान दल से निरस्त किए गए केन्द्रीय कर्मचारियों के स्थान पर राज्य शासन के कर्मचारियों को मतदान दल में नियुक्त कर उनके ड्यूटी / प्रशिक्षण आदेश शनिवार 2 जुलाई को भेजे गए हैं। बाकी रविवार 3 जुलाई को सभी कार्यालय में भेजे जाएंगे। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि दोनों दिन कार्यालय पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहें। कार्यालय बंद मिलने की स्थिति में कार्यालय प्रमुख पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।