सरकारी टेलीफोन डायरेक्टरी में होने चाहिए अधिकारियों के मोबाईल नंबर : जितेंद्र पाल सिंह
प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में लैंड लाईन ज़्यादतर खराब रहते है। अगर किसी व्यक्ति ने अधिकारियों से सम्पर्क करना है तो हो नहीं पाता और त्वरित कार्रवाई रुक जाती है। सरकार द्वारा जारी डायरेक्ट्री में केवल लैंड लाइन ही होता है। जिसकी वजह से महत्वपूर्ण जानकारी जो अधिकारियों को दी जानी है वह नहीं पहुंच पाती है। इसको लेकर भाजपा नेता जितेंद्र पाल ने प्रदेश सरकार को निवेदन कर आम जनता के पक्ष में आवाज़ उठाई है। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा जारी डायरेक्ट्री में अधिकारियों के नंबर भी होने चाहिए ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो
भाजपा नेता जितेंद्र पाल नए कहा कि सभी कार्यालयों के मोबाइल नंबर स्थाई होने चाहिए। अगर अधिकारी बदलता है तो नंबर नहीं बदलना चाहिए। वहीं सरकारी डायरेक्टरी में लैंड लाइन नंबर के साथ साथ अधिकारी का मोबाइल नंबर भी होना चाहिए ताकि अगर किसी नागरिक ने अधिकारी से बात करनी हो तो वह सहजता से कर सके। उन्होंने कहा कि अभी जब भी कोई व्यक्ति सरकारी कार्यालय पर फोन करता है तो अधिकतर फोन उठाए नहीं जाते। अगर उठा ले तो अधिकारी से बात नहीं हो पाती जिसकी वजह से महत्वपूर्ण जानकारियां अधिकारी तक नहीं पहुंच पाती। इस लिए जनता के हितों को देखते हुए सरकार को नई डायरेक्टरी निकालनी चाहिए।